ETV Bharat / state

कवर्धा: कोविड मरीजों को डिप्रेशन से बचाने किया जा रहा मोटिवेट, जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

कवर्धा में कोविड केयर में भर्ती मरीजों की रोजाना मोटिवेशनल काउंसलिंग की जा रही है. मरीजों की मानसिक परेशानियों को कम करने और उनके मन से कोरोना का डर हटाने के लिए उनकी काउंसलिंग की जा रही है. इन मरीजों से 24 घंटे में दो बार फॉलोअप लिया जाता है. इसके लिए कंट्रोल रूम में दो शिफ्ट में तीन मेडिकल ऑफिसर और आरएमएस, सेक्टर सुपरवाइजर, फार्मासिस्ट काउंसलर, एएनएम समेत 10 लोगों को तैनात किया गया है.

covid-patients-being-motive-to-avoid-depression-in-kawardha
कोविड मरीजों को डिप्रेशन से बचाने किया जा रहा मोटिवेट
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 11:30 AM IST

कवर्धा: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के ग्राम महाराजपुर में बने कोविड सेंटर में 133 मरीज और 400 से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इस बीच संक्रमित मरीज डिप्रेशन के भी शिकार हो रहे हैं. जिसके चलते कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर कोविड सेंटर में कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है और यहां तैनात डॉक्टर और काउंसलर इन मरीजों को ऑडियो कॉल कर उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

डॉक्टर और काउंसलर कर रहे मरीजों को मोटिवेट

इन मरीजों से 24 घंटे में दो बार फॉलोअप लिया जाता है. इसके लिए कंट्रोल रूम में दो शिफ्ट में तीन मेडिकल ऑफिसर और आरएमएस, सेक्टर सुपरवाइजर, फार्मासिस्ट, काउंसलर, एएनएम समेत 10 लोगों को तैनात किया गया है. इस दौरान डॉक्टर और काउंसलर यहां भर्ती मरीजों को मोटिवेट करते हैं, ताकि वे मानसिक परेशानियों से बच सकें. कोरोना के कारण कई मरीज दहशत में हैं, काउंसलिंग के माध्यम से उनके डर को दूर किया जा रहा है.

कोरोना मरीजों को डिप्रेशन से बचाने किया जा रहा प्रेरित

पढ़ें- Special: सफाईकर्मियों को मिले अतिरिक्त बोनस, कोरोना के बीच जिम्मेदारी निभा रहे हैं कोरोना वॉरियर्स


डॉक्टर्स और नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य कर रही मरीजों की काउंसलिंग

कलेक्टर ने वैश्विक महामारी से जूझ रहे लोगों की मनोदशा को ठीक करने के उद्देश्य से इस मोटिवेशनल प्रोग्राम की शुरुआत की है. ऑडियो कॉल के जरिए डॉक्टर्स परामर्श दे रहे हैं. वर्तमान में 400 से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में हैं. ऑडियो कॉल कर उन्हें चिकित्सक मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सलाह दे रहे हैं. यही नहीं मरीज में कोई भी लक्षण नजर आने पर रिस्पॉन्स के तहत डॉक्टर को मरीज के घर भेजकर जांच कराई जा रही है. कोविड कंट्रोल रूम में डॉ. संवेदना जायसवाल, डॉ. अरुणा चौरसिया, डॉ. तपन चंद्रवंशी, स्व. सुधा देवी नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य नारायणी साहू अपनी सेवाएं दे रही हैं. कोविड कंट्रोल रूम में मरीजों का अपडेट लेते हुए काउंसलर तूलिका शर्मा मरीजों को मोटिवेट कर रही हैं.

जिला प्रशासन ने मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

  • जिला कंट्रोल रूम 8085 1454 41
  • कवर्धा ब्लॉक 7987 4278 44
  • सहसपुर लोहारा ब्लॉक 9399 7045 36
  • पंडरिया ब्लॉक 8982 3231 90
  • बोडला ब्लॉक 88 27 8140 77

  • सभी ब्लॉक स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी कर मरीज अपनी समस्याओं की जानकारी ले सकते हैं.

कवर्धा: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के ग्राम महाराजपुर में बने कोविड सेंटर में 133 मरीज और 400 से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इस बीच संक्रमित मरीज डिप्रेशन के भी शिकार हो रहे हैं. जिसके चलते कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर कोविड सेंटर में कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है और यहां तैनात डॉक्टर और काउंसलर इन मरीजों को ऑडियो कॉल कर उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

डॉक्टर और काउंसलर कर रहे मरीजों को मोटिवेट

इन मरीजों से 24 घंटे में दो बार फॉलोअप लिया जाता है. इसके लिए कंट्रोल रूम में दो शिफ्ट में तीन मेडिकल ऑफिसर और आरएमएस, सेक्टर सुपरवाइजर, फार्मासिस्ट, काउंसलर, एएनएम समेत 10 लोगों को तैनात किया गया है. इस दौरान डॉक्टर और काउंसलर यहां भर्ती मरीजों को मोटिवेट करते हैं, ताकि वे मानसिक परेशानियों से बच सकें. कोरोना के कारण कई मरीज दहशत में हैं, काउंसलिंग के माध्यम से उनके डर को दूर किया जा रहा है.

कोरोना मरीजों को डिप्रेशन से बचाने किया जा रहा प्रेरित

पढ़ें- Special: सफाईकर्मियों को मिले अतिरिक्त बोनस, कोरोना के बीच जिम्मेदारी निभा रहे हैं कोरोना वॉरियर्स


डॉक्टर्स और नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य कर रही मरीजों की काउंसलिंग

कलेक्टर ने वैश्विक महामारी से जूझ रहे लोगों की मनोदशा को ठीक करने के उद्देश्य से इस मोटिवेशनल प्रोग्राम की शुरुआत की है. ऑडियो कॉल के जरिए डॉक्टर्स परामर्श दे रहे हैं. वर्तमान में 400 से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में हैं. ऑडियो कॉल कर उन्हें चिकित्सक मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सलाह दे रहे हैं. यही नहीं मरीज में कोई भी लक्षण नजर आने पर रिस्पॉन्स के तहत डॉक्टर को मरीज के घर भेजकर जांच कराई जा रही है. कोविड कंट्रोल रूम में डॉ. संवेदना जायसवाल, डॉ. अरुणा चौरसिया, डॉ. तपन चंद्रवंशी, स्व. सुधा देवी नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य नारायणी साहू अपनी सेवाएं दे रही हैं. कोविड कंट्रोल रूम में मरीजों का अपडेट लेते हुए काउंसलर तूलिका शर्मा मरीजों को मोटिवेट कर रही हैं.

जिला प्रशासन ने मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

  • जिला कंट्रोल रूम 8085 1454 41
  • कवर्धा ब्लॉक 7987 4278 44
  • सहसपुर लोहारा ब्लॉक 9399 7045 36
  • पंडरिया ब्लॉक 8982 3231 90
  • बोडला ब्लॉक 88 27 8140 77

  • सभी ब्लॉक स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी कर मरीज अपनी समस्याओं की जानकारी ले सकते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.