ETV Bharat / state

कवर्धा: पंडरिया में शुरू हुआ चबूतरा निर्माण, बनेंगे 61 नए चबूतरे - मनरेगा रोजगार गारंटी योजना

लगातार बारिश में धान भीगने के कारण खराब हो रहा है. राज्य सरकार पंडरिया में धान संग्रहण के लिए 61 नए चबूतरों का निर्माण कार्य शुरू करा रही है, जिसकी लागत 1 करोड़ 22 लाख रुपए है.

construction of the platform has been started in Pandaria kawrdha
चबूतरा निर्माण
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 1:54 PM IST

पंडरिया/कवर्धा : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खरीफ फसल की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर पक्का चबूतरा बनवाया जा रहा है. इसकी लागत 1 करोड़ 22 लाख रुपए है. पंडरिया के धान उपार्जन केंद्रों में 1 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से पक्के चबूतरे का निर्माण कराया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न धान संग्रहण केन्द्रों में 61 नए चबूतरों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.

दरअसल, बारिश के कारण लगातार धान भीगने की समस्या सामने आ रही थी. धान उपार्जन केंद्रों में रखरखाव की कमी के कारण धान भीगकर सड़ रहे थे. इसे देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर चबूतरा बनवाया जा रहा है. जिले में 215 नए पक्के चबूतरे बनने से आगामी धान खरीदी सीजन में फसल खराब नहीं होगी.

पंडरिया में शुरू हुआ चबूतरा निर्माण

पढ़ें : बिलासपुर में सिंचाई संसाधन विस्तार के लिए मिली करोड़ों की स्वीकृति

61 नए चबूतरों का निर्माण

पंडरिया ब्लॉक के विभिन्न धान संग्रहण केन्द्रों में चबूतरा निर्माण जारी है. चबूतरा बनने से धान को न केवल बारिश बल्कि चूहे और कीड़े-मकोड़ों के प्रकोप से भी बचाया जा सकेगा. अन्नदाताओं द्वारा विक्रय किए गए धान के समुचित रखरखाव के मकसद से मनरेगा के तहत 61 नए चबूतरों का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए 14वें वित्त से राशि स्वीकृत की गई है.

construction of the platform has been started in Pandaria kawrdha
चबूतरा निर्माण

इस सीजन में हो सकेगा उपयोग

सभी धान चबूतरे को 30 जून तक पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं. यही कारण है कि चबूतरा निर्माण पूरी गति से संचालित किया जा रहा है, ताकि इसी मौसम से इसे उपयोग में लाया जा सके.

पंडरिया/कवर्धा : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खरीफ फसल की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर पक्का चबूतरा बनवाया जा रहा है. इसकी लागत 1 करोड़ 22 लाख रुपए है. पंडरिया के धान उपार्जन केंद्रों में 1 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से पक्के चबूतरे का निर्माण कराया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न धान संग्रहण केन्द्रों में 61 नए चबूतरों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.

दरअसल, बारिश के कारण लगातार धान भीगने की समस्या सामने आ रही थी. धान उपार्जन केंद्रों में रखरखाव की कमी के कारण धान भीगकर सड़ रहे थे. इसे देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर चबूतरा बनवाया जा रहा है. जिले में 215 नए पक्के चबूतरे बनने से आगामी धान खरीदी सीजन में फसल खराब नहीं होगी.

पंडरिया में शुरू हुआ चबूतरा निर्माण

पढ़ें : बिलासपुर में सिंचाई संसाधन विस्तार के लिए मिली करोड़ों की स्वीकृति

61 नए चबूतरों का निर्माण

पंडरिया ब्लॉक के विभिन्न धान संग्रहण केन्द्रों में चबूतरा निर्माण जारी है. चबूतरा बनने से धान को न केवल बारिश बल्कि चूहे और कीड़े-मकोड़ों के प्रकोप से भी बचाया जा सकेगा. अन्नदाताओं द्वारा विक्रय किए गए धान के समुचित रखरखाव के मकसद से मनरेगा के तहत 61 नए चबूतरों का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए 14वें वित्त से राशि स्वीकृत की गई है.

construction of the platform has been started in Pandaria kawrdha
चबूतरा निर्माण

इस सीजन में हो सकेगा उपयोग

सभी धान चबूतरे को 30 जून तक पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं. यही कारण है कि चबूतरा निर्माण पूरी गति से संचालित किया जा रहा है, ताकि इसी मौसम से इसे उपयोग में लाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.