कवर्धा: पंडरिया के कुन्डा में कांग्रेस कमेटी ने किसान के सर्मथन में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बरदाना व्यवस्था और धान उठाव को भाजपा की मोदी सरकार रोक रही है. केंद्र सरकार बारदाना नहीं दे रही है, इस वजह से धान खरीदी में दिक्कतें आ रही है. केंद्र सरकार भूपेश सरकार की धान खरीदी पर व्यवधान डाल रही है.
पढ़ें-भाजपा किसानों के पक्ष में है या विरोध में स्पष्ट करें: कांग्रेस कमेटी
पंडरिया में वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर ब्लॉक अध्यक्ष के साथ सभी ब्लॉक के कार्यकर्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए धान खरीदी और किसानों का समर्थन कर कृषि कानून का विरोध कर रही है. ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी संतोष भारद्वाज ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा 'केन्द्र सरकार बरदान नहीं दे रही है, जिससे धान खरीदी में दिक्कतें आ रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीन काले कानून के खिलाफ देशभर में किसान आंदोलन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार किसानों का धान समर्थन मूल्य में खरीद रही है. 20 लाख से अधिक किसान से अभीतक लाखों मीट्रिक टन धान की खरीदी हो रही है. ऐसे में किसान विरोधी भाजपा मोदी सरकार के तीन किसान विरोधी काला कानून से जनता का ध्यान हटाने के लिए छत्तीसगढ़ में किसानों को धान खरीदी के नाम से राजनीति कर रहे हैं.
बीजेपी कर रही ढोंग
किसानों के शुभचिन्तक होने का ढोंग कर रहे हैं. मोदी और बीजेपी के किसान विरोधी चरित्र को छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश भर के किसान जान चुके हैं. संतोष भरतद्वाज ने कहा धान खरीदी पर भाजपा के नेता लगातार झूठ का सहारा लेते आ रही है. किसानों के हित में ठोस काम करने वाली सरकार के खिलाफ भाजपा अभी से झूठा प्रचार करने लगी है. विधानासभा चुनाव हारने के बाद भाजपा नेताओं की सारी याददाश्त चली गयी है क्या? कांग्रेस सरकार ने किसानों का सम्मान किया है.
मुख्यमंत्री भूपेश सरकार ने किसानों का धान समर्थन मूल्य में खरीदा है. भूपेश बघेल की सरकार ने पहले साल 2018-19 में 15 लाख हजार किसानों से 60 लाख टन से अधिक धान खरीदा और दूसरे साल 2019-20 में 10 लाख 5 हजार किसानों से टन से अधिक धान खरीदा गया. इस साल 50 हजार से अधिक किसानों का पंजीयन हो चुका है. कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है जिसकी सोच कभी भाजपा को रास नहीं आई.