कवर्धाः पंडरिया कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल के नेतृत्व में हरि नाला चौक पर सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 15 मिनट का सांकेतिक चक्काजाम किया. साथ ही मोदी सरकार के महंगाई पर नियंत्रण में विफलता को लेकर जोरदार हल्ला बोला.
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हाथ में महंगाई की तख्ती लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए नवीन जायसवाल ने कहा कि 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा करने वाली मोदी सरकार महंगाई कम करने में असफल साबित हुई. कांग्रेस का कहना है कि महंगाई कम नहीं होगी तो आंदोलन किया जाएगा. साथ ही भाजपा सांसदों के निवास का घेराव भी करेगी.
'मोदी सरकार ठगने का कर रही काम'
जिला युवा कांग्रेस महासचिव मनीष शर्मा ने कहा कि मोदी जनता को ठगने का काम कर रही है. महंगाई से आम आदमी के घर का बजट बिगड़ चुका है. युवाओं को न रोजगार मिल रहा है और न ही किसानों के फसल का उचित दाम मिल रहा है.
महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने गरियाबंद में किया चक्काजाम
चक्काजाम में विधायक प्रतिनिधि गुरुदत्त शर्मा, जिला प्रवक्ता गौतम शर्मा, कुण्डा ब्लॉक उतर दिवाकर, जितेंद्र, मानने,रोमी खनूजा,सहित युवा कांग्रेस और एनएसयूआई (NSUI) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.