कवर्धा: जिले से बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के हाफ नदी में करीब 40 वर्ष पूर्व पुल का निर्माण किया गया था, लेकिन अब वो पुल काफी जर्जर हो चुका है. जिसके कारण आए दिन यहां सड़क हादसे की खबर आम हो गई है ,वहीं स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंडरिया विधायक ने भी माना कि सड़क काफी जीर्ण-शीर्ण हो गई है.
पुल की हालत हुई खराबकवर्धा जिले के हाफ नदी के ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम बिशेसरा में वर्षों पहले पुल का निर्माण कराया गया है, जिसकी हालत अब दिनों दिन बद से बदत्तर होते जा रही है. पुल की नींव टूटने लगी है. वही चेंबर में भी बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है. जिन्हें लोहे की रॉड से मरम्मत कराया गया है. इसके अलावा पुल में लगे छड़िया भी बाहर आने लगी है. स्थानीय लोगों की माने तो यहां रोजाना सैकड़ों भारी वाहन गुजरते है. और आऐ दिन यहां पर सड़क हादसे होते रहते हैं. हालात यह है कि यहां से गुजरने पर लोगों की धड़कन तेज हो जाती है. जिससे लेकर लोगों ने अब नए पुल की मांग की है.विधायक ने भी माना पुल की हालत जर्जर
वहीं क्षेत्रीय विधायक ममता चंद्राकर ने भी माना कि पुल की हालत नाजुक हो गई है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. नए पुल की मांग को लेकर वे खुद विभागीय मंत्री के अलावा मुख्यमंत्री से भी गंभीरतापूर्वक मांग करने की बात कही है.