कवर्धा: कवर्धा के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें 10 से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. सिंघनपुरी कोल्ड स्टोरेज के पास दोपहर 12 बजे कवर्धा से जा रही माजदा ट्रक की पोंडी की ओर से आ रही तिवारी बस के साथ आमने सामने टक्कर हो गई. हादसे में यात्री बस में बैठी महिला, बच्चे सहित 10 से अधिक यात्री और ट्रक चालक घायल हो गए.
काफी देर तक हाइवे जाम: दुर्घटना के बाद रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही. कोतवाली पुलिस और डॉयल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस सड़क से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटवाकर ट्रैफिक फिर से चालू करने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें: Teachers Association protest: टीचर्स को प्रमोशन में नहीं मिल रहा है सीनियरिटी का लाभ, शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन
तेज रफ्तार के कारण हुई टक्कर: बताया जा रहा की कवर्धा की ओर से जा रहे माजदा ट्रक की रफ्तार तेज थी. ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया था. इसी दौरान समाने से आ रही यात्री बस को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों की जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना के दौरान बस में 40 से अधिक यात्री बैठे हुए थे, जिनमें बच्चे भी शामिल थे.
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती : कोतवाली थाना प्रभारी मोतीराम पटेल ने बताया कि "दुर्घटना के बाद सूचना मिलते ही फौरन पेट्रोलिंग और डॉयल 112 की टीम को मौके पर भेजा गया. एक्सिडेंट में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है."