ETV Bharat / state

इस कलेक्टर ने सरकारी डॉक्टर्स और स्टॉफ को जो सबक सिखाया वो बेहतरीन है - कलेक्टर अवनीश शरण ने डॉक्टरों की सैलरी काटी

कलेक्टर अवनीश शरण इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान अस्पताल में उन्हें कोई भी डॉक्टर नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने सबकी सैलरी काटने के आदेश दिए.

कलेक्टर अवनीश शरण
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 4:56 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 5:03 PM IST

कलेक्टर ने डॉक्टरों पर की कार्रवाई
कवर्धा: कलेक्टर अवनीश शरण अपनी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. कभी अपनी बेटी का एडमिशन सरकारी स्कूल में कराकर सुर्खियां बटोरने वाले शरण इलाज के लिए जब सरकारी अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर समेत पूरा स्टाफ नदारद मिला. जिससे नाराज कलेक्टर ने डॉक्टर और स्टाफ मिलाकर 52 लोगों की एक दिन की सैलरी काटने का आदेश दिया है.

अधिकारी के मुताबिक 30 मार्च को कलेक्टर अवनीश कुमार शरण इलाज के लिए कवर्धा के जिला अस्पताल पहुंचे थे. 100 बिस्तर वाले इस हॉस्पिटल में एक भी डॉक्टर नहीं मिला और साथ ही साथ पूरा स्टाफ भी गायब था. कलेक्टर को बैडमिंटन खेलते वक्त आंख में चोट लगी थी, जिसके इलाज के लिए वो यहां आए थे.

कलेक्टर को नहीं मिला डॉक्टर
सुबह 9 बजे जिलाधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे और पूरे अस्पताल का चक्कर लगा लिया. इस दौरान न तो उन्हें वहां एक भी डॉक्टर मिला और न ही स्टाफ में से कोई. जिसके बाद उन्होंने CMHO समेत सारे स्टाफ को तलब कर लिया. साथ ही उन्होंने आदेश भी जारी किया कि 8 डॉक्टर्स समेत 52 लोगों का एक दिन का वेतन काटा जाए.

इस कार्रवाई के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. जिम्मेदारी अधिकारी अगर ऐसे ही चाबुक चलाते रहे तो सिस्टम को सुधरते वक्त नहीं लगेगा.

कलेक्टर ने डॉक्टरों पर की कार्रवाई
कवर्धा: कलेक्टर अवनीश शरण अपनी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. कभी अपनी बेटी का एडमिशन सरकारी स्कूल में कराकर सुर्खियां बटोरने वाले शरण इलाज के लिए जब सरकारी अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर समेत पूरा स्टाफ नदारद मिला. जिससे नाराज कलेक्टर ने डॉक्टर और स्टाफ मिलाकर 52 लोगों की एक दिन की सैलरी काटने का आदेश दिया है.

अधिकारी के मुताबिक 30 मार्च को कलेक्टर अवनीश कुमार शरण इलाज के लिए कवर्धा के जिला अस्पताल पहुंचे थे. 100 बिस्तर वाले इस हॉस्पिटल में एक भी डॉक्टर नहीं मिला और साथ ही साथ पूरा स्टाफ भी गायब था. कलेक्टर को बैडमिंटन खेलते वक्त आंख में चोट लगी थी, जिसके इलाज के लिए वो यहां आए थे.

कलेक्टर को नहीं मिला डॉक्टर
सुबह 9 बजे जिलाधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे और पूरे अस्पताल का चक्कर लगा लिया. इस दौरान न तो उन्हें वहां एक भी डॉक्टर मिला और न ही स्टाफ में से कोई. जिसके बाद उन्होंने CMHO समेत सारे स्टाफ को तलब कर लिया. साथ ही उन्होंने आदेश भी जारी किया कि 8 डॉक्टर्स समेत 52 लोगों का एक दिन का वेतन काटा जाए.

इस कार्रवाई के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. जिम्मेदारी अधिकारी अगर ऐसे ही चाबुक चलाते रहे तो सिस्टम को सुधरते वक्त नहीं लगेगा.

Intro:जिला हस्पिटल इलाज के लिए पहुंचे कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण डॉक्टर रहे नदारद न स्टाफ थे हस्पिटल मे , कलेक्टर का आदेश मे एक दिन का वेतन काटा दिया सबका हस्पिटल मे हडकंप।


Body:महबुब खान , कवर्धा


कवर्धा जिला चिकित्सालय इलाज कराने पहुचे कलेक्टर अवनीश कुमर शरण देखा जब हस्पिटल मे सारे डाक्टर व स्टाफ नदारद है । जिला के मुख्य 100 बिस्तर हस्पिटल मे इलाज करने वाला कोई भी नही था । अस्पताल की ऐसी हालत देख भडक गऐ कलेक्टर और पुरे स्टाफ को किया तलब । और आदेश किया दिया कि सभी का 01 दिन का वेतन काटा जाऐ।

एकंर- दरसल बिते शनिवार कि सुब्हा कलेक्टर अपने निवास मे बटमेंटन खेलते वक्त उनकी आँखो मे चोट लग गई थी इसपर कलेक्टर अवनीश शरण आँखो के इलाज कराने के लिए सुब्हा 09 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचे थे । कलेक्टर अस्पताल का पुरा राऊंड मार लिए पर एक भी डॉक्टर एवं स्टाफ के लोग नजर नही आये ऐसे पर कलेक्टर अवनीश शरण भडग गऐ और साथ मे ही गएं सीएमएचओ से सारे स्टाफ को तलब किया साथ ही आदेश जारी दिया कि जिला हस्पिटल के 08 डॉक्टर समेत 52 कर्मचारियों का 01 दिन का वेतन काट दिया जाऐ । इस पर जिला अस्पताल मे हडकंप तो मच गया। इस तरहा कि कवर्धा कलेक्टर द्वारा कारवाई अगर करते रहे तो कवर्धा शासकीय कार्यालयों के लपरवाह कर्मचारियों को सुधरने मे वक्त नही लगेगा।

बाईट01 केके गजभिए , सीएमएचओ कवर्धा


Conclusion:
Last Updated : Apr 3, 2019, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.