कवर्धा: लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच मंगलवार को राज्य सरकार ने 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. वहीं मंत्रालय और संचालनालय में पदस्थ IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है. इस बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के बाद कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण को तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण के पद पर पदस्थ कर दिया गया है. अब जिले के कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा होंगे.
आपको बता दें कि अवनीश कुमार शरण अप्रैल 2018 से कवर्धा के कलेक्टर पद पर कार्यरत हैं. वे 2 साल से ज्यादा जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. हालांकि समय-समय पर अलग-अलग विवादों के कारण कलेक्टर अवनीश शरण का तबादला किया गया है. आज राज्य सरकार ने उन्हें तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण के पद पर पदस्थ किया है. अब कवर्धा के नए कलेक्टर रमेश शर्मा होंगे.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले
रमेश कुमार शर्मा 2010 बैच के आईएएस हैं. फिलहाल वे भारतीय प्रशासनिक सेवा उप सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय और अतिरिक्त प्रभार संचालक, भू-अभिलेख पद पर रह चुके हैं.