कवर्धा : जिला प्रशासन ने शराब दुकानों के खुलने के समय में बदलाव किया है. जिसके मुताबिक अब शराब दुकानें पहले की तरह सुबह 8 बजे से लेकर 9 तक खुलेंगी. कोरोना संक्रमण के कारण जिले में शराब दुकानों के खुलने के समय को निर्धारित किया गया था, जिसमें परिवर्तन करते हुए करीब 4 घंटे का समय बढ़ाया गया है. कलेक्टर ने शराब दुकान को पहले की तरह 12 घंटों के लिए खोलने का आदेश जारी किया है. जिससे दुकानों में होने वाली भीड़भाड को कम किया जा सके.
पढ़ें:-पानी की टंकी में कूदे युवक-युवती, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
40 दिनों बाद खुलीं थीं शराब दुकानें
दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते लॉकडाउन किया गया था, जिसकी वजह से शराब दुकानों को बंद करा दिया गया था. जिसके बाद भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश सरकार ने शराब दुकानें खोलने का निर्णय लिया. जिले में करीब 40 दिनों के बाद शराब की दुकानें खोली गईं थीं. सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक शराब दुकान खुलने का समय निर्धारित किया गया था.
पढ़ें:-प्रदेश कार्यालय के विस्तार और जिला कार्यालय के निर्माण पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
भीड़ कम करने के लिए बढ़ाया गया समय
शासन के आदेश के बाद निर्धारित समय तक शराब दुकानें खोली जा रहीं थीं, लेकिन कम समय के कारण दुकानों में भीड़ की स्थिति बनने लगी थी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ रहीं थीं और कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा भी बढ़ गया था. जिसके चलते जिला प्रशासन ने शराब दुकानों को संचालित करने का समय बढ़ा दिया है. दुकान का समय बढ़ाने से भीड़ कंट्रोल होने की उम्मीद जताई जा रही है.