कवर्धा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने चुनावी रैलियां शुरू कर दी है. कवर्धा के पंडरिया में सोमवार को अमित जोगी ने चुनावी रैली की और बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की तरफ से कवर्धा में परिवर्तन संकल्प महारैली का आयोजन किया गया था. इसको अमित जोगी ने संबोधित किया. अमित जोगी ने इस दौरान सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह पर हमला बोला और कहा कि छत्तीसगढ़ में अगर" हमारी सरकार बनती है रमन सिंह और भूपेश बघेल दोनों जेल जाएंगे"
जोगी कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी और कांग्रेस पर किया अटैक (CG Election 2023): पंडरिया जनपद पंचायत ग्राउंड पर जोगी कांग्रेस की तरफ से सभा का आयोजन किया गया. जोगी कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. जोगी कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि छत्तीसगढ़ में 15 साल बीजेपी और 5 साल कांग्रेस की सरकार ने राज किया. जोगी कांग्रेस के नेताओं ने दोनों दलों पर जनता को लूटने का आरोप लगाया. इसके साथ ही पंडरिया में जोगी कांग्रेस ने जीत का दावा किया है.
"कांग्रेस और भाजपा का कोई ऐसा सगा नहीं है. जिसने जनता को ठगा नहीं है. मुझे उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ की जनता इस बार राष्ट्रीय पार्टी को नहीं क्षेत्रीय पार्टी पर भरोसा जताएगी. कांग्रेस और भाजपा दोनों ने भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी में कॉम्पिटिशन किया है. इसलिए हम स्वर्गीय अजीत जोगी जैसे स्टाम्प पेपर में शपथ पत्र भर कर लोगों के बीच चुनाव लडेंगे. जिसमें धान का समर्थन मूल्य 04 हजार रुपए प्रति क्विंटल और गन्ना का समर्थन मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा. प्रदेश में शराब दुकान बंद किया जाएगा. उसके जगह पर राज्य में दूध और दही बेची जाएगी. लोगों को बिजली मुफ्त मिलेगी": अमित जोगी, प्रदेश अध्यक्ष, जोगी कांग्रेस
बीजेपी कांग्रेस के बाद हम प्रत्याशी घोषित करेंगे (Kawardha Jogi Congress ): अमित जोगी ने प्रत्याशियों को घोषित करने के सवाल पर कहा कि हम बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार उतारे जाने के बाद प्रदेश में अपने प्रत्याशी उतारेंगे. हम शपथ पत्र भी पेश करेंगे.
कांग्रेस ने किया पलटवार: वहीं अमित जोगी के जेल वाले बयान पर कवर्धा कांग्रेस जिलाध्यक्ष होरीराम साहू ने जवाब देते हुए कहा कि "अमित जोगी सपना देखना छोड़ दें. पहले वे छत्तीसगढ़ में खुद चुनाव लड़कर विधायक बन जाएं. या उनकी पार्टी से एक विधायक बनकर आ जाए तब सरकार बनाने के लिए सोचें."
बीजेपी ने भी अमित जोगी को लिए आड़े हाथों: इस मुद्दे पर बीजेपी नेताओं की तरफ से भी हमला बोला गया है. भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक साहू ने अमित जोगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ में सन् 2000 से 2003 तक अमित जोगी के पिता स्वर्गीय अजीत जोगी मुख्यमंत्री रहे. इन तीन सालों में छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार में डूब गया था. जब राज्य में भाजपा की रमन सरकार आई 15 साल छत्तीसगढ़ की जनता ने ईमानदारी और विकास को देखा. इसलिए भरोसा किया और 15 साल सरकार चली. केंद्र में भी भाजपा की सरकार है. देशहित का जो काम हो रहा है वो कभी नहीं हुआ था अमित जोगी जी अपने गिरेबान में झांक कर देख लें फिर बात करें. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बयान पर अब अमित जोगी क्या कहेंगे. यह देखने वाली बात होगी