कवर्धा: कवर्धा के भोरमदेव थाना क्षेत्र के सरोधा भोरमदेव मार्ग के बटालियन कैंप के पास पर्यटक से लूटपाट का मामला सामने आया (Case of robbery from tourist who came to visit Bhoramdev) है. 23 मई को भोरमदेव दर्शन कर घर लौट रहे पीड़ित सुखदेव सिन्हा को बाइक सवार तीन बदमाश धमकी देकर जंगल की ओर ले गए. पीड़ित से 15 हजार रुपये नगद, दो मोबाइल फोन लेकर बदमाश फरार हो गए थे.
शक के आधार पर हुई गिरफ्तारी: घटना के बाद पीड़ित ने भोरमदेव थाना पहुंचकर तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ लूट की शिकायत दर्ज कराई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई. संदेह के आधार पर संजय साहू, सियाराम साहू को हिरासत मे लेकर पुलिस ने पूछताछ की. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. लूट की राशि और मोबाइल फोन पुलिस ने आरोपियों से जब्त कर न्यायलय में पेश किया.
यह भी पढ़ें: रायपुर में दहशत में व्यापारी, जानिए वजह
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना: बता दें कि कवर्धा जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर दूर प्रचीन भोरमदेव मंदिर है. जहां दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं. भोरमदेव दर्शन के बाद कुछ ही दूर पर स्थित सरोधा डैम भी देखने के लिए लोग पहुंचते हैं. दोनों के बीच लगभग 10 किलोमीटर का रास्ता जंगलों और पहाडों के बीच से होकर गुजरात है. अक्सर बाहर से आने वाले पर्यटकों से क्षेत्र के बदमाश किस्म के लोग लूटपाट जैसी घटना को अंजाम देते हैं.