कवर्धा: छेड़छाड़ के आरोप में जांच करने पहुंची पुलिस के साथ आरोपी और उसके बडे़ भाई ने बदसलूकी की है. आरोपी मनोज राजपूत और उसके बड़े भाई मोहित राजपूत ने मिलकर जांच के लिए पुलिस से बदसलूकी की साथ ही पुलिस को अपशब्द भी कहे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है. मामला लोहरा थाना के रणवीरपुर का है.
क्या है पूरा मामला?
कवर्धा जिले के लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम रणवीरपुर की एक महिला ने थाने में मनोज राजपूत के खिलाफ छेड़छाड़ करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसपर लोहारा थाना के ASI कोदू नागवंशी और एक महिला आरक्षक ग्राम रणवीरपुर शिकायत के आधार पर जांच करने पहुंचे थे. इस दौरान आरोपी मनोज राजपूत ने अपने बडे़ भाई मोहित राजपूत को बुलाया. दोनों ने पुलिस की जांच में बाधा डालते हुए पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगे. साथ में गई महिला आरक्षक ने पूरी घटना को अपने फोन में कैद कर लिया.
पढ़ें: रायपुर: लोगों को जागरूक करने में जुटे कोरोना वॉरियर्स, संक्रमण से बचाव की दे रहे जानकारी
घटना के बाद जांच के लिए गए ASI ने तत्काल थाने में केस को लेकर अपने उच्च अधिकारी को जानकारी दी. जिसके बाद थाना से अतरिक्त बल बुलाया गया. बता दें, घटना के बाद से दोनों आरोपी भाई फरार हो गए हैं. इधर, ASI ने आरोपी के बडे़ भाई मोहित राजपूत के खिलाफ भी अपराध दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.
पढ़ें: मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान का दूसरा चरण सफल, मलेरिया मरीजों की संख्या में आई कमी