कवर्धा: भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने बुधवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं की मांग है कि 'सरकार धान खरीदी केंद्र में बारदाना उपलब्ध कराए और किसानों से पूरा धान खरीदी करे इसके लिए अगर तिथि बढ़ाने की जरूरत पड़े तो बढ़ाए'.
जिले में किसानों की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही. पहले बारिश की वजह से खान खरीदी नहीं हो पा रही थी. तो अब जिले में बारदाने की समस्या आ रही है. बारदाने की कमी की वजह से अब उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी नहीं हो पा रही है. वहीं धान खरीदी के लिए एक ही दिन रह गया है. किसान धान खरिदी केंद्र में बारदाना नहीं होने से टोकन कटने के बाद भी धान नहीं बेच पा रहे है.
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और किसान को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे. जहां उन्हें कार्यालय के अंदर जाने से रोक दिया गया. इसके बाद सभी कार्यकर्ता कार्यालय के गेट के सामने ही धरने पर बैठ कर शासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रशासन ने जब कार्यकर्ताओं से बात करने की कोशिश की तो कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे. बात नहीं सुनने पर अधिकारी समझाईश देकर लौट गए.