कवर्धाः पंडरिया में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कार्यकर्ताओं ने खाद-बीज की कमी को लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन (Protest) किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ब्लॉक के किसी भी समिति में खाद-बीज नहीं मिल रहा है. इससे क्षेत्र के किसानों को काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसानों के परेशानियों को गिनाते हुए कुंडा उप तहसील कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
खाद-बीज की कमी से जूझ रहे किसान
कुंडा मंडल के भाजपा अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon in Chhattisgarh) ने दस्तक दे दी है, लेकिन पंडरिया के किसी भी सोसाइटी में खाद-बीज उपलब्ध नहीं है. ऐसे में किसानों के सामने खेती को लेकर बड़ी संकट उत्पन्न हो गई है. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश सरकार किसान विरोधी सरकार है. इनको प्रदेश के किसानों का कोई चिंता नहीं है. किसान खाद-बीज जैसी छोटी परेशानियों से जूझ रहा है. लेकिन इसका सूद लेने वाला कोई नहीं है. भाजपा नेता मुकेश ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि 5 दिनों के अंदर किसानों को खाद-बीज मिलना शुरू नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
धमतरी में भाजयुमो ने कांग्रेस की वादाखिलाफी को लेकर किया प्रदर्शन
स्थानीय विधायक के गृह गांव में भी नहीं मिल रहा खाद-बीज
प्रदर्शन में मौजूद भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी (Kailash Chandravanshi) ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के विधायक भी किसानों की परेशानियों से बेखर हैं. उन्होंने कहा कि विधायक के गृह ग्राम सुकली गोविंद में भी अब तक किसानों के लिए खाद और बीज उपलब्ध नहीं है. फिर भी वे कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं. नायब तहसीलदार प्रकाश यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कर्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन (Memorandum) सौंपा है. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडरियां ब्लॉक के विभिन्न समितियों में खाद बीज की कमी होने की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी जिले के बड़े अधिकारियों को दी जाएगी.