कवर्धाः शुक्रवार को कवर्धा में भारतीय जनता पार्टी ने भूपेश सरकार के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही कलेक्ट्रेट का घेराव कर अपनी गिरफ्तारी दी. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जिला भाजपा के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे. भरतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश मे भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है.
बीजेपी का कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप
बीजेपी का आरोप है की भूपेश सरकार किसानों से वादाखिलाफी कर रही है. पहले तो एक माह की देरी से धान खरीदी शुरू की गई. साथ ही बारदाने की समस्या बताते हुऐ किसानों से 15 रुपये मे बारदाना लिया गया. जबकि बजार में प्रति बारदाने की कीमत 35 से 40 रुपये है. जिससे किसान का प्रत्येक बारदाने में 20 से 30 रुपये का नुकसान हो रहा है. किसानों का पंजीयन के नाम पर रकबा काटा गया है. इसके बाद भी राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को न्याय देने की बात कह रही है.
पढ़ें- किसानों के मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहा रही बीजेपी-कांग्रेस
किसानों के समर्थन में उतरी बीजेपी
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने शहर के अम्बेडकर चौक में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकली थी. लेकिन पुलिस ने उन्हें रानी दुर्गावती चौक मे ही रोक दिया. जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झूमाझटकी भी हुई. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियों दी.धान पहले बेचने और लिस्ट जारी करने को लकेर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाया. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा की प्रदेश में भाजपा सरकार थी तो क्या कांग्रेस के लोग धान नहीं बेचते थे. आज कोई किसान धान बेचता है तो कोई बड़ी बात नहीं है. किसान अगर किसी पार्टी मे शामिल हो जाता है तो उसे क्या धान बेचने का अधिकार नहीं है.