कवर्धा: पंडरिया के ग्राम पंचायत कुन्डा में राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डे,पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और पूर्व पंडरिया विधयाक मोतीराम चंद्रवंशी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्राम कुन्डा पहुंचे. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमक 03 से बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी सुशीला रामकुमार भट्ट के लिए उन्होंने वोट मांगे. साथ ही कुन्डा ग्राम में बैठक लेकर चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 और 04 के बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में क्षेत्र क्रमांक 03 के अंतर्गत आने वाले 52 गांव के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
जिला पंचायत का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला के लिए सुरक्षित है. जो यहां से चुनकर जाता है वही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान होगा. इललिए सुशीला रामकुमार भट्ट के पक्ष में मतदान करने और कराने के लिए कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. कार्यक्रम के दौरान बारिश भी हुई लेकिन अपने नेता के संबोधन को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं बारिश में भीगते हुए भाषण सुनते रहे. सांसद ने जिला पंचायत प्रत्याशी को वोट देने की अपील की वही मंच में सांसद ने शायराना अंदाज में अपनी सरकार की उप्लबधियों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा. कार्यक्रम में सांसद ने कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेकर कहा कि,'यह सरकार वादा खिलाफी की सरकार है अभी तक किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है'.
कार्यकर्ताओ को क्षेत्रीय पूर्व सांसद और पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र क्रमक 03 से सुशीला रामकुमार भट्टा और क्षेत्र क्रमांक 04 से रामकुमार भट्ट बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी हैं उन्हें बहुमत से विजयी बनाए हर संभव मदद कर जीत का सेहरा इन्हें पहनाएं.