कवर्धा/ पंडरिया: जनपद पंचायत पंडरिया में बीजेपी का दबदबा रहा, यहां अध्यक्ष समुंद सेवा कुर्रे और उपाध्यक्ष तुलश कश्यप निर्वाचित हुए. जनपद पंचायत पंडरिया में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल की है. बीजेपी समर्थित 12 जनपद सदस्य थे, जिसमें से 3 छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस समर्थितों ने बीजेपी के पक्ष में अपना समर्थन देते हुए समुंद सेवा कुर्रे को वोट दिए.
17 बीजेपी के समुंद सेवा कुर्रे को और 7 कांग्रेस की हेमकुमारी दिवाकर के पक्ष में वोट पड़े. पंडरिया जनपद उपाध्यक्ष के लिए बीजेपी से तुलश कश्यप को 15 वोट मिले और कांग्रेस से दीनबंधु चंद्राकर को 10 वोट मिले.