कवर्धा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रदेश में बड़े नेता चुनावी प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच रविवार को छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ने वाला है. क्योंकि कवर्धा और राजनांदगांव में राहुल गांधी चुनाव प्रचार करेंगे. इसके साथ ही कवर्धा में जेपी नड्डा और भगवंत मान भी रविवार को ही चुनावी हुंकार भरेंगे. इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. तीनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने आम सभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने का दावा किया है.
तीन दिग्गज नेता करेंगे चुनावी प्रचार: जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को 2 बजे पंडरिया आएंगे. यहां आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे. वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी आज कवर्धा पहुंचेंगे. यहां गांधी मैदान में राहुल आमसभा में शामिल होंगे. आम आदमी पार्टी से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आज कवर्धा नगर में रोड शो करने वाले हैं. भगवंत मान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह के पक्ष में चुनावी प्रचार करेंगे.
रमन सिंह के गढ़ में दहाड़ेंगे राहुल गांधी: रविवार को राहुल गांधी रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव में भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे. इस दौरान राहुल बघेल सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए रमन सिंह और केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलेंगे. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी रमन के गढ़ में जनता के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
तीनों पार्टी कर सकती है बड़ा ऐलान: कवर्धा में आज तीनों दिग्गज नेताओं का चुनावी दौरा है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि तीनों नेता जनता के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने कवर्धा की रैली में कर्जमाफी का ऐलान किया था. जिसे कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया. इसके बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की एकतरफा सरकार बनी. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी कवर्धा में कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं.