ETV Bharat / state

Big leaders Election Campaign In Chhattisgarh: राजनांदगांव और कवर्धा में चढ़ा सियासी पारा, राहुल गांधी, जेपी नड्डा और भगवंत मान की मेगा रैली - राहुल गांधी

Big leaders Election Campaign In Chhattisgarh: राजनांदगांव और कवर्धा में आज सियासत का सुपर संडे है. आज रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव में राहुल गांधी चुनावी हुंकार भरेंगे. साथ ही कवर्धा में राहुल गांधी, जेपी नड्डा और भगवंत मान की चुनावी सभा होनी है.

Big leaders Election Campaign In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बड़े नेताओं का चुनावी प्रचार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 28, 2023, 9:15 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 9:34 AM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रदेश में बड़े नेता चुनावी प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच रविवार को छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ने वाला है. क्योंकि कवर्धा और राजनांदगांव में राहुल गांधी चुनाव प्रचार करेंगे. इसके साथ ही कवर्धा में जेपी नड्डा और भगवंत मान भी रविवार को ही चुनावी हुंकार भरेंगे. इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. तीनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने आम सभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने का दावा किया है.

तीन दिग्गज नेता करेंगे चुनावी प्रचार: जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को 2 बजे पंडरिया आएंगे. यहां आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे. वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी आज कवर्धा पहुंचेंगे. यहां गांधी मैदान में राहुल आमसभा में शामिल होंगे. आम आदमी पार्टी से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आज कवर्धा नगर में रोड शो करने वाले हैं. भगवंत मान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह के पक्ष में चुनावी प्रचार करेंगे.

रमन सिंह के गढ़ में दहाड़ेंगे राहुल गांधी: रविवार को राहुल गांधी रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव में भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे. इस दौरान राहुल बघेल सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए रमन सिंह और केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलेंगे. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी रमन के गढ़ में जनता के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

Rahul Gandhi In Chhattisgarh: भानुप्रतापपुर में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कहा- छत्तीसगढ़ में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
Rahul Gandhi Promise On Caste Census: देश चलाने वाले 90 अधिकारियों में ओबीसी वर्ग के सिर्फ तीन ऑफिसर्स, कैसे होगा दलितों का विकास, हम कराएंगे जाति जनगणना
Foreigner Dies Hotel In Jagdalpur: जगदलपुर के एक होटल में विदेशी नागरिक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

तीनों पार्टी कर सकती है बड़ा ऐलान: कवर्धा में आज तीनों दिग्गज नेताओं का चुनावी दौरा है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि तीनों नेता जनता के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने कवर्धा की रैली में कर्जमाफी का ऐलान किया था. जिसे कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया. इसके बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की एकतरफा सरकार बनी. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी कवर्धा में कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

कवर्धा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रदेश में बड़े नेता चुनावी प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच रविवार को छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ने वाला है. क्योंकि कवर्धा और राजनांदगांव में राहुल गांधी चुनाव प्रचार करेंगे. इसके साथ ही कवर्धा में जेपी नड्डा और भगवंत मान भी रविवार को ही चुनावी हुंकार भरेंगे. इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. तीनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने आम सभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने का दावा किया है.

तीन दिग्गज नेता करेंगे चुनावी प्रचार: जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को 2 बजे पंडरिया आएंगे. यहां आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे. वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी आज कवर्धा पहुंचेंगे. यहां गांधी मैदान में राहुल आमसभा में शामिल होंगे. आम आदमी पार्टी से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आज कवर्धा नगर में रोड शो करने वाले हैं. भगवंत मान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह के पक्ष में चुनावी प्रचार करेंगे.

रमन सिंह के गढ़ में दहाड़ेंगे राहुल गांधी: रविवार को राहुल गांधी रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव में भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे. इस दौरान राहुल बघेल सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए रमन सिंह और केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलेंगे. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी रमन के गढ़ में जनता के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

Rahul Gandhi In Chhattisgarh: भानुप्रतापपुर में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कहा- छत्तीसगढ़ में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
Rahul Gandhi Promise On Caste Census: देश चलाने वाले 90 अधिकारियों में ओबीसी वर्ग के सिर्फ तीन ऑफिसर्स, कैसे होगा दलितों का विकास, हम कराएंगे जाति जनगणना
Foreigner Dies Hotel In Jagdalpur: जगदलपुर के एक होटल में विदेशी नागरिक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

तीनों पार्टी कर सकती है बड़ा ऐलान: कवर्धा में आज तीनों दिग्गज नेताओं का चुनावी दौरा है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि तीनों नेता जनता के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने कवर्धा की रैली में कर्जमाफी का ऐलान किया था. जिसे कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया. इसके बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की एकतरफा सरकार बनी. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी कवर्धा में कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

Last Updated : Oct 29, 2023, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.