कवर्धा: पंडरिया से करीब 8 किलोमीटर दूर कोयलारी गांव कापा में ग्रामीणों ने तीन वार्डों के हितग्राहियों को दो महीने का राशन (Two month ration) नहीं मिलने की शिकायत 25 मई को की थी, लेकिन इस केस में अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
शासन के निर्देशानुसार सभी सोसायटी में दो महीने का चावल सहित पांच किलो अतिरिक्त चावल दिया जाना है. यहां के वार्ड क्रमांक 1,2, और 3 वार्ड के 120 राशन कार्डधारियों को चावल नहीं मिला है. उपरोक्त शिकायत में सरपंच रंजीता जांगड़े, उपसरपंच राधेलाल, देवेंद्र रामधन, और भरत जांगड़े ने बताया है कि कोयलारी कापा का राशन दुकान सतनाम स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है. जहां चावल लेने जाते हैं, तो विक्रेता द्वारा चावल नहीं है बोला जाता है. साथ ही फोटो खिंचवाने और चावल आने पर देने की बात कही जाती है.
कोरिया: मनेंद्रगढ़ विधायक ने ग्रामीणों का जाना हालचाल, राशन वितरण की ली जानकारी
उन्होंने बताया कि कई बार चावल चोरी होने की बात कही जाती है. पांच किलो ग्राम अतिरिक्त चावल भी नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने एसडीएम (SDM) को आवेदन देकर चावल दिलाने और जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत
पंडरिया एसडीएम डीआर डाहिरे (Pandaria SDM DR Dahire) ने बताया कि कोयलारी कापा के ग्रामीणों द्वारा चावल नहीं मिलने की शिकायत मिली है. विक्रेता द्वारा चावल चोरी होना बताया जा रहा है. मामले की जांच जारी है. विक्रेता को चावल की व्यवस्था कर हितग्राहियों को बांटने को कहा गया है.
नारायणपुर के पीडीएस दुकान में नहीं पहुंचा राशन, परेशान हो रहे हितग्राही