कवर्धा: कवर्धा के तरेगांव थाना क्षेत्र के दलदली में शुक्रवार सुबह घर के बहार खेल रहे बच्चों पर मधुमक्खी का हमला हो गया. मधुमक्खी के काटने से 06 बच्चे घायल हो गए. ढाई साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक बच्ची का नाम लोकेश्वरी यादव. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों की स्तिथि सामान्य है.
यह भी पढ़ें: तीन कुत्तों को कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचा शराबी फिर वैक्सीनेटर को पीटा, केस दर्ज
जानें पूरा मामला: बताया जा रहा है कि ग्राम दलदली में बच्चे घर के पास खेल रहे थे. पेड़ पर मधुमक्खी का छाता था और किसी ने छाता में पत्थर मार दिया. जिससे मधुमक्खियों उड़ने लगे और बच्चों पर हमला कर दिया. छोटे बच्चों को कुछ समझ पाते तब तक सौकड़ों की संख्या में मधुमक्खियों ने उन्हें काट लिया. बच्चों के रोने की आवाज सुनकर परिजनों को घटना का पता चला तब उन्हें अस्पताल लाया गया.
पुलिस का बयान: तरेगांव पुलिस ने बताया कि मधुमक्खी के काटने से एक बच्ची की मौत और अन्य की घायल होने की घटना हुई है. घायल बच्चों का इलाज जारी है. मृतक लोकेश्वरी यादव ढाई साल का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की कारवाई की जा रही है.