ETV Bharat / state

कवर्धाः सुधरने की जगह बिगड़े हालात, तालाब में नाली से लाया जा रहा जलाशन का पानी

सरोधा जलाशय का पानी नाली के माध्यम से आने के करण पानी के साथ-साथ कचरा और गंदगी भी तालाब में आ रहे हैं, जिसके चलते लोगों को तालाब का पानी उपयोग करना काफी मुश्किल हो रहा है.

सुधरने की जगह बिगड़े हालात, तालाब में नाली से लाया जा रहा जलाशन का पानी
author img

By

Published : May 9, 2019, 10:32 AM IST

कवर्धाः शहर में भीषण गर्मी के कारण कई तालाब सूख गए थे. इस समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने सरोधा जलाशय के पानी को शहर के तालाबों में भरने का फैसला लिया था, लेकिन इसके कारण समस्या अब और भी बढ़ गई है.

सुधरने की जगह बिगड़े हालात, तालाब में नाली से लाया जा रहा जलाशन का पानी

दरअसल, इन तालाबों को भरने के लिए पानी नाली के जरिए लाया जा रहा है, जिसके चलते साफ-सुथरे तालाब भी अब और गंदे होते जा रहे हैं. इससे तालाबों में पानी तो भर रहा है मगर लोगों के काम नहीं आ रहा.

तालाब हो रहे गंदे
सरोधा जलाशय का पानी नाली के माध्यम से आने के करण पानी के साथ-साथ कचरा और गंदगी भी तालाब में आ रहे हैं, जिसके चलते लोगों को तालाब का पानी उपयोग करना काफी मुश्किल हो रहा है. प्रशासन इसे लेकर फिलहाल कोई कदम नहीं उठा रहा है.

गिरा जल स्तर
बता दें कि भीषण गर्मी के कारण दिन पर दिन लोगों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. भू जल स्तर गिरने से जल संकट की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कवर्धाः शहर में भीषण गर्मी के कारण कई तालाब सूख गए थे. इस समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने सरोधा जलाशय के पानी को शहर के तालाबों में भरने का फैसला लिया था, लेकिन इसके कारण समस्या अब और भी बढ़ गई है.

सुधरने की जगह बिगड़े हालात, तालाब में नाली से लाया जा रहा जलाशन का पानी

दरअसल, इन तालाबों को भरने के लिए पानी नाली के जरिए लाया जा रहा है, जिसके चलते साफ-सुथरे तालाब भी अब और गंदे होते जा रहे हैं. इससे तालाबों में पानी तो भर रहा है मगर लोगों के काम नहीं आ रहा.

तालाब हो रहे गंदे
सरोधा जलाशय का पानी नाली के माध्यम से आने के करण पानी के साथ-साथ कचरा और गंदगी भी तालाब में आ रहे हैं, जिसके चलते लोगों को तालाब का पानी उपयोग करना काफी मुश्किल हो रहा है. प्रशासन इसे लेकर फिलहाल कोई कदम नहीं उठा रहा है.

गिरा जल स्तर
बता दें कि भीषण गर्मी के कारण दिन पर दिन लोगों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. भू जल स्तर गिरने से जल संकट की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:गर्मी के चलते सुखने लगे शहर के नदियों और तलाब कब लोगों कि मुश्किलें बड रही दिन ब दिन इन मुश्किलों को दूर करने जिला प्रशासन ने सरोधा जलाशय का पानी से शहर के तलाबो को भरने का लिए निर्णय तो नगरपालिका ने पानी नाली के जरीए डाल कर तलाब को किया और गंदा, अब कहा जाऐ लोग


Body:महबुब खान, कवर्धा


संकट से जुझ रहा शहर बडती हुई गर्मी से दिन ब दिन लोगो की मुश्किलें भी बड रही है । भू जल स्तर गिरने से जल संकट तो हो ही रहा है , पीने के पाने के साथ -साथ अब लोगों के निस्तारी के लिए जल की संकट होने लगी है।


एकंर-गर्मी के चलते शहर के तलाब भी अब सुखने लगे है , समस्याओं को देखते हुऐ जिला प्रशासन ने निर्णय लिया सरोधा जलाशय का पानी से शहर के तलाबो को भरा जाना है , इस काम को नगरपालिका ने करना सुरु भी कर दिया गया मगर शहरवासियों कि मुश्किलें और बड गया जब तलाबो को भरने के लिए पानी नाली के जरीये लाया जा रहा है जिसके चलते साफ-सुथरे तलाब भी अब को और गंदा होते जा रहा है। , इससे तलाबो मे पानी तो भर रहा है मगर लोगों के निस्तारी का काम नही आ रहा है। कियूकि सरोधा जलाश्य का पानी नाली के माध्यम से आने के करण पानी के साथ-साथ कचरा और गंदगी भी तलाब मे आ रहा है जिसके चलते लोगों को तलाब का पानी को उपयोग करना मुश्किल हो रहा है। प्रशासान को इस ओर गंभीरता दिखाना चाहिये और शहर के तलाबो मे साफ-सुथार जल भरना चाहिये ताकी गर्मियों मे शहरवासियों को जल कि संकट से जुझना ना पडे।

इस काम को लेकर नगरपालिका के उच्च अधिकारी से भी बात करना चाही मगर अधिकारी जवाब देने से बचते रहे ।

बाईट01 हकिम , शहरवासी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.