ETV Bharat / state

कवर्धा: पुलिस कैंप से CAF का एक जवान लापता - जवान क्रिस्टोफर लकड़ा

कवर्धा के पंडरीपानी पुलिस कैंप से सीएएफ (Chhattisgarh Armed Force) का एक ASI लापता है. एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जवान 21 अप्रैल की शाम से लापता है. CRPF और पुलिस की टीम लापता जवान की तलाश कर रही है.

KWARDHA NEWS  ASI KRISTPFER LAKDA MISSING
लापता जवान क्रिस्टोफर लकड़ा
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 3:33 PM IST

कवर्धा: नक्सल प्रभावित क्षेत्र रेंगाखार थाना के पंडरीपानी पुलिस कैंप से सीएएफ (Chhattisgarh Armed Force) के ASI के लापता होने की खबर है. लापता जवान का नाम क्रिस्टोफर लकड़ा है. लकड़ा 21 अप्रैल से लापता बताये जा रहे हैं. घटना के दिन से ही पुलिस लगातार तलाश कर रही है. क्रिस्टोफर लकड़ा का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने रेंगाखार थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे पुलिस कैंप में क्रिस्टोफर लकड़ा पदस्थ हैं.

एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जवान 21 अप्रैल की शाम से लापता है. सीआरपीएफ और पुलिस की टीम लापता जवान की तलाश कर रही है. रेंगाखर थाना क्षेत्र का पंडरीपानी जंगल घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शामिल है.

बीजापुर के पालनार से अपहृत एएसआई मुरली ताती की नक्सलियों ने की हत्या

बीजापुर में अगवा जवान की नक्सलियों ने की हत्या

इससे पहले नक्सलियों ने बीजापुर के पालनार से 21 अप्रैल को एएसआई मुरली ताती का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. अपहृत एएसआई मुरली ताती की नक्सलियों ने हत्या कर दी. अपहरण के तीन दिन बाद यानी 24 अप्रैल को नक्सलियों ने मुरली ताती की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया.अपहरण के बाद नक्सली तीन दिनों तक उसे अपने साथ घुमाते रहे, बाद में जन अदालत लगाकर जवान की हत्या कर दी.'

कवर्धा: नक्सल प्रभावित क्षेत्र रेंगाखार थाना के पंडरीपानी पुलिस कैंप से सीएएफ (Chhattisgarh Armed Force) के ASI के लापता होने की खबर है. लापता जवान का नाम क्रिस्टोफर लकड़ा है. लकड़ा 21 अप्रैल से लापता बताये जा रहे हैं. घटना के दिन से ही पुलिस लगातार तलाश कर रही है. क्रिस्टोफर लकड़ा का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने रेंगाखार थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे पुलिस कैंप में क्रिस्टोफर लकड़ा पदस्थ हैं.

एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जवान 21 अप्रैल की शाम से लापता है. सीआरपीएफ और पुलिस की टीम लापता जवान की तलाश कर रही है. रेंगाखर थाना क्षेत्र का पंडरीपानी जंगल घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शामिल है.

बीजापुर के पालनार से अपहृत एएसआई मुरली ताती की नक्सलियों ने की हत्या

बीजापुर में अगवा जवान की नक्सलियों ने की हत्या

इससे पहले नक्सलियों ने बीजापुर के पालनार से 21 अप्रैल को एएसआई मुरली ताती का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. अपहृत एएसआई मुरली ताती की नक्सलियों ने हत्या कर दी. अपहरण के तीन दिन बाद यानी 24 अप्रैल को नक्सलियों ने मुरली ताती की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया.अपहरण के बाद नक्सली तीन दिनों तक उसे अपने साथ घुमाते रहे, बाद में जन अदालत लगाकर जवान की हत्या कर दी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.