कवर्धा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "भूपेश सरकार धान खरीदी का उत्सव माना रही है. जबकि धान खरीदी का 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देती है और धान खरीदी का खर्च भी केंद्र सरकार देती है. साथ ही अधिकांश चावल भी भारत सरकार लेने वाली है. पर राज्य की कांग्रेस सरकार मोदी जी का धन्यवाद भी नहीं कर रही है. उत्सव मना रही है हम केंद्र सरकार का धन्यवाद देते हैं जो उन्होंने धान खरीदी की और 90 प्रतिशत राशि उपलब्ध कराई.
"2 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर": भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आगे कहा कि "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार की और तानाशाही की सरकार चला रही है. लोहारा नगर पंचायत मे दबाव बनाकर भाजपा पार्षदों को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव मे नामांकन नहीं भरने दिया गया. युवा मोर्चा के 2 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर और बाद मे जिला बदर की कारवाई को लेकर नोटिस दिया गया है. लेकिन इससे भारतीय जनता पार्टी डरने वाली नहीं है. हम पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे."
"भाजपा का कार्यकर्ता ना डरेगा ना झुकेगा": भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आगे कहा कि "हम लगातार कवर्धा में इस बात को देख रहे हैं कि हमारे कार्यकर्ताओं के ऊपर मामले मुकदमे दर्ज कर रहे है. लगातार घटनाएं बता रही हैं. यहां के प्रशासन और स्थानीय विधायक मंत्री के दबाव में हमारे कार्यकर्ताओं को दबाने, धमकाने मामले मुकदमे मे फंसाने का काम कर रही है. भाजपा कार्यकर्ता ना डरेगा ना झुकेगा सरकार के जन विरोधी और सरकार के खिलाफ हम पूरे ताकत से लडाई लड़ते रहेंगे पूरी भारतीय जनता पार्टी कैलाश चन्द्रवंशी और सौरभ सिंह के साथ है.
यह भी पढ़ें: Kawardha latest news: लोहारा नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा बरकरार
जिला बदर को लेकर नोटिस: युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्रवंशी और युवा मोर्चा कार्यकर्ता सौरभ सिंह के खिलाफ जिला प्रशासन ने जिलाबदर की कारवाई करने का नोटिस जारी किया है. जिससे भारतीय जनता पार्टी में जिला से लेकर प्रदेश तक हड़कंप मचा हुआ है. दोनों ही कार्यकर्ताओं को नोटिस मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी को कार्रवाई रोकने के लिए ज्ञापन दिया.