कवर्धा: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. भोरमदेव मंदिर परिसर में जिला प्रशासान ने साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था कराई है. ETV भारत ने भोरमदेव आने वाले पर्यटकों की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिला प्रशासान को भी समस्याओं से अवगत कराया गया था. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन की नींद टूटी है. प्रशासन की ओर से समस्या पर संज्ञान लिया गया है.
पढ़ें: SPECIAL: 'छत्तीसगढ़ के खजुराहो' में परेशान हो रहे पर्यटक
छत्तीसगढ़ के खजुराहों में नाम से प्रसिद्ध मंदिर भोरमदेव को लॉकडाउन के बाद जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए नए गाइडलाइन के साथ खोल तो दिया था, लेकिन महीनों से मंदिर परिसर और नंदी गार्डन के चारों ओर गंदगी फैली हुई थी. यहां करीब एक हफ्ते से पेयजल की सप्लाई नहीं हो रही थी. जिससे दूर दराज से यहां आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पर्यटकों के बैठने तक के इंतजाम यहां नहीं किए गए थे.
पढ़ें: कवर्धा: भोरमदेव अभयारण्य में बाघ की मौत पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर का बयान, कहा अभी जांच जारी
पुजारी और पर्यटकों ने ETV भारत का आभार जताया
छत्तीसगढ़ के खजुराहों में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर ETV भारत की खबर के बाद जिला प्रशासान हरकत में आया. तत्काल सफाई व्यवस्था और पेयजल सप्लाई व्यवस्था को चालू कराया गया. खबर प्रकाशन के बाद व्यवस्था सुधारने पर मंदिर के पुजारी और पर्यटकों ने ETV भारत का आभार जताया है.