कवर्धा: सरहदी सीमा मध्यप्रदेश के मंडला जिले के लालपुर गांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद जिला पुलिस अलर्ट पर है. सीमा के चप्पे-चप्पे पर जवानोंं की तैनाती की गई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. नक्सलियों के पास से 12 बोर के तीन रायफल भी बरामद किए गए हैं.
मध्यप्रदेश में मारे गए नक्सली भोरमदेव बोड़ला कमेटी के सदस्य
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सली भोरमदेव बोड़ला कमेटी के सदस्य थे. मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की भोरमदेव जंगल की ओर भागने की सूचना मिली है. इस सूचना के बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड पर है.
कान्हा नेशनल पार्क के पास दिखा नक्सली मूवमेंट, बेसकैंप बनाने की तैयारी !
पुलिस नक्सलियों को रोकने के लिए तैनात
एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि मंडला जिले के लालपुर में भोरमदेव कमेटी के सदस्यों के साथ मुठभेड़ की खबर के बाद ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि मुखबिरों को भी काम पर लगा दिया गया है.
मंडला में दो नक्सली ढेर, गृह मंत्री ने थपथपाई पुलिस की पीठ
4 घंटे तक चली थी मुठभेड़
मंडला में 7 से ज्यादा नक्सलियों और पुलिस के बीच करीब 4 घंटे तक मुठभेड़ चलती रही थी. इसमें 2 नक्सलियों के ढेर होने की सूचना मिली थी. मुठभेड़ में पुलिस के सभी जवान सुरक्षित हैं.