ETV Bharat / state

कवर्धा : शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन शुरू, गाइडलाइन तैयार - शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल

कवर्धा जिले में शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अब छात्र अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई कर सकेंगे. इसके साथ ही पढ़ाई को लेकर जरूरी गाइडलाइन भी तैयार की गई है.

admission started  in kawardha Government English Medium School
एडमिशन शुरू
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 10:23 PM IST

कवर्धा : गरीब परिवार के बच्चों को भी अब शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने का लाभ मिल सकेगा. राज्य सरकार ने सरकारी स्कूल को एक ही छत के नीचे हिंदी मीडियम के साथ-साथ इंग्लिश मीडियम में भी शुरू किया है. अब गरीब बच्चे भी इंग्लिश मीडियम में पढ़ सकेंगे. इसके तहत सरकारी स्कूल में एडमिशन शुरू हो गए हैं. बच्चों का एडमिशन कराने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक पहुंच रहे हैं.

शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन

जिले में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत एडमिशन भी शुरू हो चुका है. स्कूल में वर्चुअल कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी. इसे देखते हुए विद्यार्थियों के अभिभावकों से यह सहमति पत्र लिया जाएगा कि, वो बच्चों की घर में पढ़ाई और वर्चुअल क्लास के लिए मोबाइल और डाटा उपलब्ध कराएंगे.

पढ़ें : 'गुरू तुझे सलाम' अभियान का शुभारंभ, मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने साझा की स्कूल लाइफ की यादें

अभिभावक बच्चों के साथ उपस्थित रहेंगे

प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की कक्षाओं के लिए कक्षा की अवधि में विद्यार्थियों के अभिभावक उनके साथ मौजूद रहेंगे, ताकि शिक्षक की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार वे विद्यार्थियों को पढ़ा सकें. एडमिशन के समय यह भी बताया जाएगा कि विद्यार्थियों कि वर्चुअल कक्षा में उपस्थिति 70 प्रतिशत से कम रहती है तो विद्यार्थी का स्कूल से नाम काटा जा सकता है.

दो पाली में चलेंगे स्कूल

जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे ने बताया कि, इस इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक पढ़ाई कराई जाएगी. स्कूल दो पाली में चलाए जाएंगे. अंग्रेजी के साथ ही हिन्दी मीडियम स्कूल भी संचालित होंगे. शिक्षकों की नियुक्ति और विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया 30 जुन तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इस भवन में पूर्व में हिन्दी मीडियम कक्षा संचालित की जा रही थी, लेकिन इसे बंद किया जाएगा. फिलहाल यहां पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में हिन्दी मीडियम की क्लास लगेगी. स्कूल में अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पहली से लेकर 12वीं में एडमीशन दिया जाएगा.

कवर्धा : गरीब परिवार के बच्चों को भी अब शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने का लाभ मिल सकेगा. राज्य सरकार ने सरकारी स्कूल को एक ही छत के नीचे हिंदी मीडियम के साथ-साथ इंग्लिश मीडियम में भी शुरू किया है. अब गरीब बच्चे भी इंग्लिश मीडियम में पढ़ सकेंगे. इसके तहत सरकारी स्कूल में एडमिशन शुरू हो गए हैं. बच्चों का एडमिशन कराने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक पहुंच रहे हैं.

शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन

जिले में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत एडमिशन भी शुरू हो चुका है. स्कूल में वर्चुअल कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी. इसे देखते हुए विद्यार्थियों के अभिभावकों से यह सहमति पत्र लिया जाएगा कि, वो बच्चों की घर में पढ़ाई और वर्चुअल क्लास के लिए मोबाइल और डाटा उपलब्ध कराएंगे.

पढ़ें : 'गुरू तुझे सलाम' अभियान का शुभारंभ, मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने साझा की स्कूल लाइफ की यादें

अभिभावक बच्चों के साथ उपस्थित रहेंगे

प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की कक्षाओं के लिए कक्षा की अवधि में विद्यार्थियों के अभिभावक उनके साथ मौजूद रहेंगे, ताकि शिक्षक की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार वे विद्यार्थियों को पढ़ा सकें. एडमिशन के समय यह भी बताया जाएगा कि विद्यार्थियों कि वर्चुअल कक्षा में उपस्थिति 70 प्रतिशत से कम रहती है तो विद्यार्थी का स्कूल से नाम काटा जा सकता है.

दो पाली में चलेंगे स्कूल

जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे ने बताया कि, इस इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक पढ़ाई कराई जाएगी. स्कूल दो पाली में चलाए जाएंगे. अंग्रेजी के साथ ही हिन्दी मीडियम स्कूल भी संचालित होंगे. शिक्षकों की नियुक्ति और विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया 30 जुन तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इस भवन में पूर्व में हिन्दी मीडियम कक्षा संचालित की जा रही थी, लेकिन इसे बंद किया जाएगा. फिलहाल यहां पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में हिन्दी मीडियम की क्लास लगेगी. स्कूल में अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पहली से लेकर 12वीं में एडमीशन दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 19, 2020, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.