कवर्धा : शहर में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है. जिले के पंडरिया ब्लॉक में दो सैलून संचालकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया है. वहीं कोरोना का संक्रमण फैलने की डर से पंडरिया के व्यापारियों ने अपनी दुकानों को खुद ही बंद कर दिया है. इसके बाद भी कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए बिना मास्क के बाहर घूम रहे हैं.
वहीं कवर्धा जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों को मास्क लागने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है. इसके बाद भी पंडरिया में कुछ लोग बिना मास्क के घूम रहे थे, जिन पर कार्रवाई करते हुए 100 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.
पंडरिया नगर पंचायत की टीम ने की कार्रवाई
पंडरिया नगर पंचायत की टीम बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक, बीते तीन दिनों से कार्रवाई करते हुए टीम ने बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ 100 रुपए की चालानी रसीद काटी है. वहीं गुरुवार को 44 लोगों पर कार्रवाई की गई है, जबकि शुक्रवार को भी 20 लोगों पर कार्रवाई हुई है. इसके साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
जिला प्रशासन और पुलिस लगातार लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरूक करने के साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों को घरों में रहने और जरूरी काम होने पर ही निकलने की हिदायत दी जा रही है.
पढ़ें: बिना मास्क और नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस की चालानी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में मास्क पहनना अनिवार्य
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है, जबकि मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. जो लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.