ETV Bharat / state

कवर्धा: मास्क न लगाने वाले 1 हजार 102 लोगों से वसूले गए 1 लाख 10 हजार 330 रुपये - chhattisgarh news

कवर्धा जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए गाइडलाइन जारी किया है, इसके उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. प्रशासन ने अब तक 1 लाख रुपये से ज्यादा का चालान वसूला है.

action against those who leave without wearing mask
बिना मास्क वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 4:46 PM IST

कवर्धा: शहर में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन ने अब तक 1 हजार 102 लोगों के खिलाफ करवाई करते हुए 1 लाख 10 हजार 330 रुपये जुर्माना वसूल किया है.

कवर्धा जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों को मास्क लागने,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है. वहीं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए समय सीमा निर्धारित किया गया है. नियमों को कड़ाई से पालन कराने के लिए कलेक्टर ने नगरीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम बनाई है.

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

शहर में नगरीय प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से हर दिन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क के निर्धारित समय से अधिक समय तक दुकान खोलने वाले और साप्ताहिक आवकाश में दुकान खोलने वाले दुकान संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है और जुर्माना वसूल किया गया है. सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों को प्रशासन की ओर से लगातार समझाइश दी जा रही है.

पढ़ें:-गौरेला में 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में हड़कंप

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों को घरों में रहने और जरुरी काम होने पर निकलने की हिदायत दी जा रही है. प्रदेश में संक्रमित मरीजों के लिस्ट में पुलिसकर्मी और स्वस्थ्यकर्मियों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 105 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार से ज्यादा हो गई है.

कवर्धा: शहर में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन ने अब तक 1 हजार 102 लोगों के खिलाफ करवाई करते हुए 1 लाख 10 हजार 330 रुपये जुर्माना वसूल किया है.

कवर्धा जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों को मास्क लागने,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है. वहीं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए समय सीमा निर्धारित किया गया है. नियमों को कड़ाई से पालन कराने के लिए कलेक्टर ने नगरीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम बनाई है.

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

शहर में नगरीय प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से हर दिन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क के निर्धारित समय से अधिक समय तक दुकान खोलने वाले और साप्ताहिक आवकाश में दुकान खोलने वाले दुकान संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है और जुर्माना वसूल किया गया है. सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों को प्रशासन की ओर से लगातार समझाइश दी जा रही है.

पढ़ें:-गौरेला में 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में हड़कंप

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों को घरों में रहने और जरुरी काम होने पर निकलने की हिदायत दी जा रही है. प्रदेश में संक्रमित मरीजों के लिस्ट में पुलिसकर्मी और स्वस्थ्यकर्मियों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 105 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार से ज्यादा हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.