कवर्धा: जिले में एक युवक एकतरफा प्यार में शादी शुदा महिला को गंदे और अश्लील मैसेज भेजता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला कवर्धा के लोहारा थाना क्षेत्र का है. जहां एक नवविवाहिता महिला ने 14 फरवरी को पति के साथ लोहारा थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई की उसकी शादी के बमुश्किल 20 दिन हुए हैं. उसे एक शख्स मैसेज कर परेशान कर रहा है. पीड़िता ने बताया कि उसका मायका बेमेतरा में है. जब मेरी सगाई हुई है. कोई अज्ञात व्यक्ति ससुराल वालों और उसे गंदे गंदे मैसेज भेज रहा है.
पीड़िता की शिकायत पर शुरू की गई तफ्तीश
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तेजी से तफ्तीश शुरू कर दी. सायबर सेल की मदद से संदिग्ध आरोपी लोकेश साहू को पुलिस ने बेमेतरा जिला के तेन्दुआ नवापारा से गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने कहा कि वह उस लड़की से कई वर्षों से एकतरफा प्यार करता है. जब उस लड़की की शादी अन्य जगह होने लगी तो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ. इसिलए उसने यह कदम उठाया. उसने बताया कि वह अपने दोस्त की दुकान से मोबाइल और सिम लेकर आया. उसके बाद उसे एक्टिवेट कर पीड़िता को मैसेज करने लगा. पुलिस ने आरोपी दौलत को भी गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में स्थानीय को प्राथमिकता, बृजमोहन अग्रवाल ने साधा निशाना
12 दिनों में सुलझा केस
पुलिस ने इस केस को 12 दिनों के अंदर सुलझा दिया. मुख्य आरोपी लोकेश नवविवाहिता से एकतरफा प्यार करता था और आरोपी उसे पाना चाहता था. इसलिए उसने यह योजना बनाई. उसने सोचा की इस तरह के गंदे गंदे मैसेज करने से उस लड़की की शादी टूट जाएगी. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी आईटी एक्ट के तहत हुई है.