कवर्धा : छत्तीसगढ़ गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के 15 जिले के पुलिस अधीक्षक की तबादला किया है. इसमें कबीरधाम भी शामिल हैं. कबीरधाम जिले के एसपी लाल उमेंद सिंह बलरामपुर जिला के एसपी बने हैं तो वहीं सोशल मीडिया में फेमस दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव को कवर्धा की नई जिम्मेदारी मिली है. ट्रांसफर लिस्ट जारी होते ही दूसरे दिन अभिषेक पल्लव कवर्धा पहुंचे. इसके बाद डॉक्टर लाल उमेंद सिंह से जिले का प्रभार लिया. इस दौरान जिले के एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे, डीएसपी कौशल किशोर वासनिक,डीएसपी पंकज पटेल, डीएसपी जगदीश उईके, संजय ध्रुव समेत पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त स्टाफ ने उनका स्वागत किया.
जिले में लाल उमेद सिंह का योगदान : आपकों बता दें पूर्व एसपी डॉक्टर लाल उमेंद सिंह कबीरधाम जिले की जिम्मेदारी दो पालियों में 05 वर्षों का कार्यकाल रहा. पहली बार लाल उमेंद सिंह जिले में एसपी के रुप 6 जुलाई 2017 से मार्च 2020 तक फिर दिसंबर से 2021 से मई 2023 तक रहे. एसपी लाल उमेंद सिंह नक्सल अभियान.सामुदायिक पुलिसिंग और कानून व्यवस्था बनाने में लोगों के बेहद करीब रहे. यहीं कारण है लाल उमेंद सिंह सिंह को जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए दोबारा जिम्मेदारी दी गई. अपने कार्यकाल के दौरान लाल उमेद सिंह ने 05 नक्सलियों को मार गिराया. वहीं 04 नक्सलियों ने समर्पण भी किया. जिले के वनांचल में रहने वाले युवक-युवतियों को शिक्षा के मुख्य धारा से भी जोड़ने का प्रयास किया. फोर्स अकादमी ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से संकड़ों युवाओं को पुलिस, आर्मी, और सरकारी नौकरी पाने में मदद की.
अभिषेक पल्लव के आने से खुशी : नये एसपी के आने की खबर से युवाओं में उत्साह है. सोशल मीडिया में फेमस दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव को जिले के नई जिम्मेदारी मिली है. अभिषेक पल्लव को कवर्धा आने से ही युवा वर्ग में उत्साह है. अनुमान लगाया जा रहा कि जिले में बढ़ते अपराध और सड़क हादसों के कारण पल्लव को कबीरधाम जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.