ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर: स्थानीय ने पहुंचाई मजदूरों तक मदद, 'अब जलेगा चूल्हा' - ETV भारत बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहा

लॉकडाउन के दौरान ETV भारत जरूरतमंदों की आवाज उठा रहा है. इस तर्ज पर ETV भारत ने खबर के माध्यम से पंडरिया के जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने की अपील की थी. खबर को देखने के बाद स्थानीय नवीन जायसवाल ने क्षेत्र में लोगों तक मदद पहुंचाने का जिम्मा उठा लिया है. उन्होंने ग्राम कुन्डा जा कर राशन का वितरण लिया.

needy got help
जरूरतमंदों को मिली मदद
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 12:58 AM IST

पंडरिया/कवर्धा: ETV भारत, लगातार गरीब तबके और शासकीय योजनाओं से वंचित लोगों की आवाज बन रहा है और कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों को राशन पहुंचाने में मदद कर रहा है. ETV भारत उन लोगों की भी मदद कर रहा है, जो दूसरे राज्यों से काम करने आये थे और लॉकडाउन की वजह से फंसे हैं.

स्थानीय ने पहुंचाई मजदूरों तक मदद

कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से मजदूरों का जीवन बड़ी ही मुश्किल से गुजर रहा है. स्थिति यह है कि उन्हें राशन की कमी होने पर पड़ोस से मांग कर गुजारा करना पड़ रहा था. जहां अभी तक राशन की व्यवस्था नहीं हो पाई है, वहां ETV भारत बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है.

खबर का असर

हाल ही में ETV भारत ने 'कब जलेगा चूल्हा' खबर चलाई थी. जिसे देखकर क्षेत्र के स्थानीय नवीन जायसवाल प्रेरित हुए और उन्होंने ETV भारत से गरीब-मजदूरों की जानकारी लेकर उन्हें राशन उपलब्ध कराया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद एक दिव्यांग को भी राशन दिया. बता दें कि कवर्धा कलेक्टर ने भी खबर देखने के बाद जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने की बात ट्वीट के जरिए कही थी.

जरूरतमंदों को मिली मदद

इस दौरान नवीन पंडरिया से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कुन्डा पहुंचे. जहां वह घूम-घुम कर बेसहारा गरीब परिवार को राशन वितरण किया. साथ ही ETV भारत को धन्यवाद देते हुए और आगे भी जरूरतमंद लोगों तक जरूरत की चीजें पहुंचाने और मदद करने देने की बात कही.

पंडरिया/कवर्धा: ETV भारत, लगातार गरीब तबके और शासकीय योजनाओं से वंचित लोगों की आवाज बन रहा है और कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों को राशन पहुंचाने में मदद कर रहा है. ETV भारत उन लोगों की भी मदद कर रहा है, जो दूसरे राज्यों से काम करने आये थे और लॉकडाउन की वजह से फंसे हैं.

स्थानीय ने पहुंचाई मजदूरों तक मदद

कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से मजदूरों का जीवन बड़ी ही मुश्किल से गुजर रहा है. स्थिति यह है कि उन्हें राशन की कमी होने पर पड़ोस से मांग कर गुजारा करना पड़ रहा था. जहां अभी तक राशन की व्यवस्था नहीं हो पाई है, वहां ETV भारत बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है.

खबर का असर

हाल ही में ETV भारत ने 'कब जलेगा चूल्हा' खबर चलाई थी. जिसे देखकर क्षेत्र के स्थानीय नवीन जायसवाल प्रेरित हुए और उन्होंने ETV भारत से गरीब-मजदूरों की जानकारी लेकर उन्हें राशन उपलब्ध कराया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद एक दिव्यांग को भी राशन दिया. बता दें कि कवर्धा कलेक्टर ने भी खबर देखने के बाद जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने की बात ट्वीट के जरिए कही थी.

जरूरतमंदों को मिली मदद

इस दौरान नवीन पंडरिया से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कुन्डा पहुंचे. जहां वह घूम-घुम कर बेसहारा गरीब परिवार को राशन वितरण किया. साथ ही ETV भारत को धन्यवाद देते हुए और आगे भी जरूरतमंद लोगों तक जरूरत की चीजें पहुंचाने और मदद करने देने की बात कही.

Last Updated : Apr 8, 2020, 12:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.