कवर्धा: नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता और बेटा को रौंद दिया. हादसे में दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है दो दिन पहले ही इसी जगह पर दो भाइयों की एक्सीडेंट में जान गई थी. पूरा मामला पिपरिया थाने क्षेत्र के पलिगुढ गांव के पास की है.
दरअसल, पिपरिया थाना के पालिगुड़ा गांव के पास जब पिता और बेटा बाइक में सवार जिला मुख्यालय कवर्धा की ओर जा रहे हे थे तभी कवर्धा की ओर से बाक्साइड पत्थर भर के बेमेतरा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों बाइक सवार बाप-बेटे को टक्कर मार दिया.
पुलिस को दी हादसे की जानकारी
बताया जा रहा है दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड गए और दोनों बाइक सवार हवा में उड़कर दूर जा गिरे. आस-पास के लोगों ने हादसे के बाद फौरन पुलिस को घटना की जानकारी दी.
दोनों आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं दो दिन पहले एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने भी बाइक सवार दो भाइयों को रौंद कर फरार हो गया था, जिनकी तलाश जारी है.