ETV Bharat / state

कवर्धा: 56 किसानों के करीब 2000 क्विंटल धानों की नहीं हुई खरीदी - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

कवर्धा के कुंडा सोसायटी के 56 किसानों के 2 हजार 637 क्विंटल धान की खरीदी नहीं की गई है. जानकारी के मुताबिक सॉफ्टवेयर के ओपन नहीं होने के कारण 19 फरवरी को जारी टोकन प्राप्त किसानों के धान की खरीदी नहीं की जा रही है, इससे किसान एक बार फिर परेशान हैं.

56-farmers-paddy-not-purchased-in-kawardha
कवर्धा के 56 किसानों की 2637 क्विंटल धानों की नहीं हुई खरीदी
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 1:16 PM IST

कवर्धा: साफ्टवेयर के ओपन नहीं होने की वजह से कुंडा सोसायटी के 56 किसानों के 2,637 क्विंटल धान की खरीदी नहीं की गई है. दरअसल पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्र कुंडा में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दूसरे चरण में एक बार फिर कथित सॉफ्टवेयर का पेंच फंस गया है. बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर के ओपन नहीं होने के कारण 19 फरवरी को जारी टोकन प्राप्त किसानों का धान नहीं खरीदा जा सका, इससे किसान परेशान हैं.

56 किसानों के धानों की नहीं हुई खरीदी

सॉफ्टवेयर ओपन नहीं होने का दे रहे हवाला

जानकारी के मुताबिक कुंडा उपार्जन केंद्र में 16, 17, 18 और 20 फरवरी तक के टोकन धारक किसानों की धान खरीदी की गई है, लेकिन 19 फरवरी को जारी टोकन धारक किसानों का धान कुंडा समिति की ओर से सॉफ्टवेयर ओपन नहीं होने का हवाला देकर नहीं खरीदा गया, जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूसरे चरण में 16 मार्च से 20 मार्च तक बचे किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदने की घोषणा की थी. इन सबके बावजूद कुंडा उपार्जन केंद्र में धान खरीदी नहीं की गई. इसके कारण कुंडा उपार्जन केंद्र के 56 किसान अपने 2,637 क्विंटल धान को बेचने से वंचित हो रहे हैं.

56-farmers-paddy-not-purchased-in-kawardha
56 किसानों की 2637 क्विंटल धानों की नहीं हुई खरीदी

किसानों ने ज्ञापन सौंपकर की धान खरीदी करने की मांग

किसानों ने इस पर कैबिनेट मंत्री मो. अकबर, क्षेत्रीय विधायक ममता चन्द्राकर, सचिव धान खरीदी प्रभारी छ.ग.शासन, किसान संघ कवर्धा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और पंडरिया कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, साथ ही 19 मार्च के टोकन धारक किसानों की धान की खरीदी करने की मांग की है.

टोकन धारक किसानों के नाम-

  • भागवत 28 क्विंटल, किशन 32 क्विंटल, भुनेश्वर 34 क्विंटल, सरस्वती 28 क्विंटल, शिवकुमार 94 क्विंटल, देवकुंवर 13 क्विंटल, विजेंद्र 57 क्विंटल, शत्रुहन 28 क्विंटल, महेतरु 80 क्विंटल, लतेल 67 क्विंटल, सुकूत 64 क्विंटल.
  • सुखनंदन 108 क्विंटल, इंद्रजीत 60 क्विंटल, लतेल 40 क्विंटल, इरशाद बेगम 40 क्विंटल, बुधवा 60 क्विंटल, सिधवा 101 क्विंटल, ध्वजाराम 77 क्विंटल, नंदराम 26 क्विंटल, चन्द्रहास 20 क्विंटल, विद्या बाई 28 क्विंटल.
  • नान्हू 16 क्विंटल, श्यामलाल 38 क्विंटल, तुलाराम 58 क्विंटल, चन्द्रकुमार 24 क्विंटल, पंचराम 50 क्विंटल, रामावतार 25 क्विंटल, युगल किशोर 8 क्विंटल, बाबूलाल 4 क्विंटल, सीताराम 9 क्विंटल, विजय 14 क्विंटल.
  • शेख शमशाद 134 क्विंटल, अमरजीत 94 क्विंटल, असलम 10 क्विंटल, चैतराम 47 क्विंटल, गंगा बाई 30 क्विंटल, शुभम चन्द्राकर 60 क्विंटल, मनोज 27 क्विंटल, राजकुमारी 22 क्विंटल, गंगोत्री 18 क्विंटल, गायत्री 74 क्विंटल, मोहन 10 क्विंटल, टीकाराम 11 क्विंटल, घसिया 60 क्विंटल, जसवंत 70 क्विंटल, गुरुचरण 20 क्विंटल.
  • अमरजीत 39 क्विंटल, गोबरा 220 क्विंटल, अनुज 18 क्विंटल, कमलेश 45 क्विंटल, भुनेश्वर 58 क्विंटल, भागवत 18 क्विंटल, भागवत 180 क्विंटल, हरदीप 92 क्विंटल, अशोक 2.80 क्विंटल, रामलाल के 74 क्विंटल धान को समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा गया है. यह सभी कुण्डा उपार्जन केंद्र के अंतर्गत आते हैं.

कवर्धा: साफ्टवेयर के ओपन नहीं होने की वजह से कुंडा सोसायटी के 56 किसानों के 2,637 क्विंटल धान की खरीदी नहीं की गई है. दरअसल पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्र कुंडा में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दूसरे चरण में एक बार फिर कथित सॉफ्टवेयर का पेंच फंस गया है. बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर के ओपन नहीं होने के कारण 19 फरवरी को जारी टोकन प्राप्त किसानों का धान नहीं खरीदा जा सका, इससे किसान परेशान हैं.

56 किसानों के धानों की नहीं हुई खरीदी

सॉफ्टवेयर ओपन नहीं होने का दे रहे हवाला

जानकारी के मुताबिक कुंडा उपार्जन केंद्र में 16, 17, 18 और 20 फरवरी तक के टोकन धारक किसानों की धान खरीदी की गई है, लेकिन 19 फरवरी को जारी टोकन धारक किसानों का धान कुंडा समिति की ओर से सॉफ्टवेयर ओपन नहीं होने का हवाला देकर नहीं खरीदा गया, जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूसरे चरण में 16 मार्च से 20 मार्च तक बचे किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदने की घोषणा की थी. इन सबके बावजूद कुंडा उपार्जन केंद्र में धान खरीदी नहीं की गई. इसके कारण कुंडा उपार्जन केंद्र के 56 किसान अपने 2,637 क्विंटल धान को बेचने से वंचित हो रहे हैं.

56-farmers-paddy-not-purchased-in-kawardha
56 किसानों की 2637 क्विंटल धानों की नहीं हुई खरीदी

किसानों ने ज्ञापन सौंपकर की धान खरीदी करने की मांग

किसानों ने इस पर कैबिनेट मंत्री मो. अकबर, क्षेत्रीय विधायक ममता चन्द्राकर, सचिव धान खरीदी प्रभारी छ.ग.शासन, किसान संघ कवर्धा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और पंडरिया कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, साथ ही 19 मार्च के टोकन धारक किसानों की धान की खरीदी करने की मांग की है.

टोकन धारक किसानों के नाम-

  • भागवत 28 क्विंटल, किशन 32 क्विंटल, भुनेश्वर 34 क्विंटल, सरस्वती 28 क्विंटल, शिवकुमार 94 क्विंटल, देवकुंवर 13 क्विंटल, विजेंद्र 57 क्विंटल, शत्रुहन 28 क्विंटल, महेतरु 80 क्विंटल, लतेल 67 क्विंटल, सुकूत 64 क्विंटल.
  • सुखनंदन 108 क्विंटल, इंद्रजीत 60 क्विंटल, लतेल 40 क्विंटल, इरशाद बेगम 40 क्विंटल, बुधवा 60 क्विंटल, सिधवा 101 क्विंटल, ध्वजाराम 77 क्विंटल, नंदराम 26 क्विंटल, चन्द्रहास 20 क्विंटल, विद्या बाई 28 क्विंटल.
  • नान्हू 16 क्विंटल, श्यामलाल 38 क्विंटल, तुलाराम 58 क्विंटल, चन्द्रकुमार 24 क्विंटल, पंचराम 50 क्विंटल, रामावतार 25 क्विंटल, युगल किशोर 8 क्विंटल, बाबूलाल 4 क्विंटल, सीताराम 9 क्विंटल, विजय 14 क्विंटल.
  • शेख शमशाद 134 क्विंटल, अमरजीत 94 क्विंटल, असलम 10 क्विंटल, चैतराम 47 क्विंटल, गंगा बाई 30 क्विंटल, शुभम चन्द्राकर 60 क्विंटल, मनोज 27 क्विंटल, राजकुमारी 22 क्विंटल, गंगोत्री 18 क्विंटल, गायत्री 74 क्विंटल, मोहन 10 क्विंटल, टीकाराम 11 क्विंटल, घसिया 60 क्विंटल, जसवंत 70 क्विंटल, गुरुचरण 20 क्विंटल.
  • अमरजीत 39 क्विंटल, गोबरा 220 क्विंटल, अनुज 18 क्विंटल, कमलेश 45 क्विंटल, भुनेश्वर 58 क्विंटल, भागवत 18 क्विंटल, भागवत 180 क्विंटल, हरदीप 92 क्विंटल, अशोक 2.80 क्विंटल, रामलाल के 74 क्विंटल धान को समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा गया है. यह सभी कुण्डा उपार्जन केंद्र के अंतर्गत आते हैं.
Last Updated : Mar 20, 2020, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.