कवर्धा: निर्माणाधीन भवन के सेप्टिक टैंक में डूबने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई है. ठेकेदार की लापरवाही से सेप्टिक टैंक को खुला छोड़ दिया गया था. बच्ची के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मामला पिपरिया थाने क्षेत्र का है जहां ठेकेदार की लापरवाही से 5 साल की मासूम की जान चली गई. दरअसल नगर पंचायत का मंगल भवन निर्माणाधीन है. जहां सेप्टिक टैंक के लिए टंकी बनाई गई है, जिसमें ठेकेदार ने पानी भरकर खुला छोड़ रखा था. बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य कुछ दिनों से रुका हुआ था. पास में ही रहने वाली बच्ची अंशु यादव खेलते हुए टंकी के पास गई और उसमें गिर गई.
पढे़:कवर्धा: गांजा तस्करी कर रहे तीन युवक गिरफ्तार, कार जब्त
मिला शव
परिजनों को बच्ची दिखाई नहीं देने पर उसकी मां ने ढूंढते हुए टंकी के पास जाकर देखा तो बच्ची सेप्टिक टैंक में मृत मिली. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला. पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.