कवर्धा: पिपरिया थाना क्षेत्र में उधार के 3 हजार रुपए नहीं लौटाने पर 4 महीने की बच्ची को बंधक बना लिया. बच्ची के पिता ने होटल चलाने वाली एक महिला के 3 हजार रुपए उधार लिए थे. कर्ज न चुका पाने पर महिला ने लड़की को बंधक बना लिया. पीड़ित परिवार इंसाफ के लिए थाने के चक्कर काट रहा है.
रुपये लौटाकर बच्ची ले जाने का बनाया दबाव
आरोपी महिला महाराष्ट्र की रहने वाली है और पिपरिया थानाक्षेत्र में होटल चलाती है. कुछ दिन पहले नन्ही बच्ची के पिता ने आरोपी महिला से 3 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसे वह वापस नहीं कर सका. जिसके बाद आरोपी महिला पीड़ित के घर पहुंची और उसके दूधमुंहे बच्चे को उठाकर अपने साथ ले गई. पीड़ित परिवार ने जब बच्चे की मांग की तो आरोपी 3 हजार रुपये देकर बच्चे को ले जाने की बात कहने लगी.
पिपरिया पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद पीड़ित परिवार का बुरा हाल है. बच्चे की मां रोते-बिलखते पिपरिया थाना पहुंची और पूरी जानकारी पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुऐ पिपरिया पुलिस तत्काल टीम बनाकर महिला की छानबीन में जुट गई है.
पढ़ें: जांजगीर: रिश्तेदारों ने ही किया था मासूम का अपहरण, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे
रिश्तेदारों ने किया 6 साल के बच्चे का अपहरण
बीते दिनों जांजगीर के बलौदा थाना इलाके के ठड़गाबहरा में भी 6 साल के बच्चे का अपहरण हुआ था. अपहरण किसी और ने नहीं बल्कि रिश्तेदारों ने किया था और 5 लाख की फिरौती की भी मांग की थी. खुद SP पारुल माथुर ने मोर्चा संभाला और 24 घंटे के अंदर बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र के देवगांव से बच्चे को सकुशल बरामद किया. पुलिस ने किडनैपिंग की साजिश रचने वाले चचेरे भाई आरोपी विश्वजीत उर्फ राजा कुर्रे और बाइक से बच्चे को ले जाने वाले अंकित खांडेकर को गिरफ्तार किया.