ETV Bharat / state

कवर्धा: पंडरिया में बनेगी 30 किलोमीटर लंबी सड़क, राज्य सरकार ने दी स्वीकृति

राज्य सरकार ने कवर्धा के पंडरिया में देवरी (मरका) से कुंडा तक 30 किलोमीटर के सड़क निर्माण को एडीबी की सहायता से साल 2020 से 2024 परियोजना में शामिल कर लिया है.

pandariya road construction
पंडरिया में बनेगी 30 किलोमीटर लंबी सड़क
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 7:56 PM IST

कवर्धा: पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में विधायक ममता चन्द्राकर की 30 किलोमीटर लंबी सड़क बनाए जाने की पहल यहां रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हुई. राज्य सरकार ने देवरी (मरका) से पंडरिया तक 30 किलोमीटर के सड़क निर्माण को एडीबी की सहायता से साल 2020 से 2024 परियोजना में शामिल कर लिया है.

पंडरिया में बनेगी 30 किलोमीटर लंबी सड़क

जानकारी के मुताबिक लंबे समय से इस क्षेत्र के लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, जिसके बाद अब उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें नई सड़क मिलेगी. मरका से दामापुर, घोरभाठा होते हुए कुंडा तक 30 किलोमीटर तक की सड़क बीते कई वर्षों से बेहद जर्जर और खस्ताहालत में स्थिति में थी. इसकी वजह से आसपास के ग्रामीणों को यहां से आवागमन करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे.

पढ़ें- बारिश के मौसम में तहसीलदार ने छीना आवास, 102 साल की मां के साथ सड़क पर आया परिवार

लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक ममता चन्द्राकर ने अपने अल्प कार्यकाल में ही सड़क निर्माण की पहल करते हुए सराहनीय प्रयास किए और उन्हें अब बड़ी सफलता मिली है. शासन ने इस 30 किलो मीटर के मार्ग निर्माण कार्य को एडीबी की सहायता से वर्ष 2020 से 2024 परियोजना में शामिल कर लिया है. ऐसे में अब इस सड़क का निर्माण जल्द ही संभव है. सड़क बनने से लोगों को अपने ब्लॉक स्तर पर पहुंचने में आसानी होगी.

कवर्धा: पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में विधायक ममता चन्द्राकर की 30 किलोमीटर लंबी सड़क बनाए जाने की पहल यहां रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हुई. राज्य सरकार ने देवरी (मरका) से पंडरिया तक 30 किलोमीटर के सड़क निर्माण को एडीबी की सहायता से साल 2020 से 2024 परियोजना में शामिल कर लिया है.

पंडरिया में बनेगी 30 किलोमीटर लंबी सड़क

जानकारी के मुताबिक लंबे समय से इस क्षेत्र के लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, जिसके बाद अब उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें नई सड़क मिलेगी. मरका से दामापुर, घोरभाठा होते हुए कुंडा तक 30 किलोमीटर तक की सड़क बीते कई वर्षों से बेहद जर्जर और खस्ताहालत में स्थिति में थी. इसकी वजह से आसपास के ग्रामीणों को यहां से आवागमन करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे.

पढ़ें- बारिश के मौसम में तहसीलदार ने छीना आवास, 102 साल की मां के साथ सड़क पर आया परिवार

लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक ममता चन्द्राकर ने अपने अल्प कार्यकाल में ही सड़क निर्माण की पहल करते हुए सराहनीय प्रयास किए और उन्हें अब बड़ी सफलता मिली है. शासन ने इस 30 किलो मीटर के मार्ग निर्माण कार्य को एडीबी की सहायता से वर्ष 2020 से 2024 परियोजना में शामिल कर लिया है. ऐसे में अब इस सड़क का निर्माण जल्द ही संभव है. सड़क बनने से लोगों को अपने ब्लॉक स्तर पर पहुंचने में आसानी होगी.

Last Updated : Jun 22, 2020, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.