कवर्धा: कोटा से आए 115 छात्रों को महराजपुर में और 135 छात्रों को बोडला के हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जो छत्तीसगढ़ के रायपुर, महासमुंद, बालोद, भाठागांव के रहने वाले हैं. उन सभी विद्धर्थियों को अब उनके घर वापस रवाना किया जा रहा है. जहां सभी को क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी करने के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा.
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राजस्थान के कोटा में पढ़ रहे रायपुर और महासमुंद के 252 छात्र-छात्राओं को 28 अप्रैल को कवर्धा लाया गया था. जहां सभी छात्र-छात्राओं को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिसमें कवर्धा के बोडला हॉस्टल में 135 छात्र को क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं 115 छात्राओं को महराजपुर स्थित हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. लेकिन छत्तीसगढ़ प्रशासन की ओर से सभी विद्धर्थियों को 7 दिनों मे ही उनके घर भेजा जा रहा है. जहां उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की मांग, किया सम्मान
कवर्धा रेड जोम में बरती जा रही सतर्कता
जानकारी के अनुसार सुरक्षित और ग्रीन जोन वाला कवर्धा 3 मई को 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से रेड जोन हो गया है. लापरवाही के चलते यहां सभी संक्रमित के संपर्क में आऐ 80 लोगों का सैम्पल टेस्ट भेजा गया है. कवर्धा जिले की स्थिती देखते हुए शासन के आदेश पर कवर्धा प्रशासन सभी 252 स्टूडेंट्स को उनके घर तक छोड़ने के लिए लगभग 18 बस रवाना कर रही है.