कबीरधाम: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 252 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं. इनमें से 230 कर्मचारियों ने बुधवार को CMHO कार्यालय पहुंचकर अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपा है. संविदा कर्मचारियों में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन समेत अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं. बता दें, हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य केंद्रों में काम पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. इसका असर कोरोना टेस्ट और इलाज पर भी हुआ है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा स्वास्थ्य कर्मी पिछले 4 दिनों से हड़ताल पर हैं, जिन्हें कलेक्टर ने नोटिस देकर 24 घंटे के अंदर हडताल खत्म कर ड्यूटी में लौटने की चेतावनी दी थी, लेकिन वे अपनी हड़ताल जारी रखे हुए हैं, जिस पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने हड़ताल पर गए स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरा नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने कहा था और नहीं लौटने पर बर्खास्त करने की चेतावनी दी थी.
पढ़ें- बालोद: 169 NHM संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने CMHO को सौंपा इस्तीफा
एक और नोटिस के बाद दिया इस्तीफा
दूसरे नोटिस के बाद जिले के 230 स्वास्थ्य कर्मचारी-अधिकारी ने सामूहिक इस्तीफा देने CMHO कार्यालय पहुंचे, जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने स्वास्थ्यकर्मियों का इस्तीफे का आवेदन लेकर अपने उच्च अधिकारी को अवगत कराने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- बेमेतरा: हड़ताल के चौथे दिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
प्रदेश के अन्य जिलों में जारी है इस्तीफे देने का सिलसिला
प्रदेश के अन्य जिलों में भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. बुधवार को कोंडागांव जिले में भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 326 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया है. इसके अलावा बेमेतरा, बालोद जिले के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने CMHO को अपना इस्तीफा सौंपा है.