कवर्धा: 15 नवंबर को सरेखा गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद गोलीकांड हुआ था. इस दौरान गोली लगने के कारण एक व्यक्ति घायल हो गया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है. एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच में विवाद हुआ था, जिसमें गोली चली थी.
15 नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के मोहन साहू ने बंदूक से गोली चला दी. गोली रामबिलास साहू को लगी. रामबिलास साहू के पेट में गोली लगी थी. जिसमें वो बुरी तरह से घायल हुआ था. रायपुर में उसका इलाज चल रहा था. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.
पढ़ें: सरेखा गोलीकांड: 20 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
देर से हुई कार्रवाई
घायल रामबिलास इलाज के बाद गांव लौटा और उसने सीटी कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट में गोली मारने की बात कही, लेकिन कवर्धा कोतवाली पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की. पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस मामले में आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है. आखिरकार देर सबेर पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया. कार्रवाई करते हुए विवाद में शामिल 21 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ETV भारत ने भी पुलिस कार्रवाई में हो रही देरी को लेकर खबर प्रकाशित की थी, जिसके कारण पुलिस पर कार्रवाई का दबाव था.