ETV Bharat / state

कवर्धा: घर की छत पर मरी मिलीं 13 रेड मुनिया बर्ड - रेड मुनिया पक्षी

जिले के पंडरिया नगर पंचायत में एक घर की छत पर 13 रेड मुनिया नाम की पक्षी मृत अवस्था में मिली. सूचना मिलते ही वन विभाग ने पक्षियों को कब्जे में लेकर सैंपल जांच के लिए भेज दिया है.

red munia birds,रेड मुनिया बर्ड
रेड मुनिया बर्ड
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 4:54 PM IST

कवर्धा: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ ही अब बर्ड फ्लू की भी दहशत बनी हुई है. पंडरिया नगर पंचायत के एक घर की छत पर 13 रेड मुनिया बर्ड मरी हुई हालत में मिलीं. जिसके बाद लोग बर्ड फ्लू फैलने की आशंका जता रहे हैं. वन विभाग मृत पक्षियों को अपने कब्जे में कर जांच में जुट गई है.

पंडरिया के जिस घर में मरी हुई रेड मुनिया बरामद हुई है उसके मकान मालिक पालन सिंह ठाकुर का कहना है कि रोज सुबह उनकी छत पर बहुत सी पक्षियां आकर बैठती हैं. लेकिन गुरूवार शाम लगभग 6 बजे वे छत पर गए तो वहां 13 रेड मुनिया नाम की पक्षियां मृत अवस्था में पड़ी मिलीं. तब उन्होंने वन विभाग को मामले की जानकारी दी.

कवर्धा: पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में पहुंचा हिरण

वन विभाग ने सैंपल जांच के लिए भेजा

वन मंडल अधिकारी दिल राज प्रभाकर ने बताया कि पक्षियों के मृत अवस्था में होने की सूचना मिली. जिसके बाद फॉरेस्ट ऑफिसर मौके पर पहुंचे. उन्होंने पक्षियों को अपने कब्जे में लेकर सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. एक साथ इतनी सारी पक्षियों की मौत के कारण का खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. वहीं शहर के लोगों में इस घटना के बाद से चिंता है.

कवर्धा: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ ही अब बर्ड फ्लू की भी दहशत बनी हुई है. पंडरिया नगर पंचायत के एक घर की छत पर 13 रेड मुनिया बर्ड मरी हुई हालत में मिलीं. जिसके बाद लोग बर्ड फ्लू फैलने की आशंका जता रहे हैं. वन विभाग मृत पक्षियों को अपने कब्जे में कर जांच में जुट गई है.

पंडरिया के जिस घर में मरी हुई रेड मुनिया बरामद हुई है उसके मकान मालिक पालन सिंह ठाकुर का कहना है कि रोज सुबह उनकी छत पर बहुत सी पक्षियां आकर बैठती हैं. लेकिन गुरूवार शाम लगभग 6 बजे वे छत पर गए तो वहां 13 रेड मुनिया नाम की पक्षियां मृत अवस्था में पड़ी मिलीं. तब उन्होंने वन विभाग को मामले की जानकारी दी.

कवर्धा: पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में पहुंचा हिरण

वन विभाग ने सैंपल जांच के लिए भेजा

वन मंडल अधिकारी दिल राज प्रभाकर ने बताया कि पक्षियों के मृत अवस्था में होने की सूचना मिली. जिसके बाद फॉरेस्ट ऑफिसर मौके पर पहुंचे. उन्होंने पक्षियों को अपने कब्जे में लेकर सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. एक साथ इतनी सारी पक्षियों की मौत के कारण का खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. वहीं शहर के लोगों में इस घटना के बाद से चिंता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.