जशपुर: जिले के बागबाहर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत माल वाहन चालक ने सड़क किनारे खड़े युवक को जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि युवक को टक्कर मारने के बाद ट्रक घर में जा घुसा. वहीं घर के अंदर मौजूद बच्चे घायल हो गए. बच्चों को इलाज के लिए कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Kotba Primary Health Center) में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.
घटनास्थल पर ही युवक की हुई मौत
घटना बागबाहर थाना के कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम रोकबहार की है. घटना के संबंध में चौकी प्रभारी सीपी त्रिपाठी ने बताया कि मालवाहक वाहन चालक आरोपी आरिन मिंज जोकि ग्राम कोकियाखार का रहने वाला है. रोकबहार क्षेत्र में समान खाली करके वापस ग्राम कोकियाखार लौट रहा था. उसी दौरान शराब उसने शराब पी रखी थी. शराब के नशे में तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े 22 वर्षीय युवक सहेरुप खान को टक्कर मार दी. इसके बाद सज्जाद खान के घर में जा घुसा. इस दौरान युवक को मौके पर ही मौत हो गई.
घर के मलबे में दब गए थे दोनों बच्चे
चौकी प्रभारी सीपी त्रिपाठी ने कहा कि वाहन चालक युवक को टक्कर मारते हुए घर के अंदर जा घुसा. उस समय घर में दो बच्चे मौजूद थे. घटना में घर के मलबे में दोनों दब गए थे. दोनों ही को मामूली चोटें आई है. दोनों बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 279 337 304 ए 427 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.घटना में मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.