जशपुर: जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में समलैंगिक जोड़े (Homosexuality case in Jashpur) के बीच शारीरिक शोषण का मामला सामने आया था. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज गया है. मामले पर पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का केस दर्ज किया था.
क्या है मामला
घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र की है. कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि 12 जुलाई को पीड़ित युवक ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि नारायणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला 22 साल का सत्यनारायण यादव 2018 में स्कूल में उसके साथ पढ़ता था. आरोपी सत्यनारायण जुलाई में उसे अपने घर ले गया. पीड़ित ने बताया कि सत्यनारायण ने 2019 में उससे शादी कर ली ओर पत्नी की तरह रखने लगा.
प्यार के लिए लड़की कराना चाहती है सेक्स चेंज, समलैंगिक जोड़े की खुशी में विलेन बने घरवाले
जादू-टोने की देता था धमकी
पीड़ित ने बताया कि सत्यनारायण ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और घर से भागने पर वह तंत्र-मंत्र कर उसे खत्म कर देने की बात कहता था. इस डर से उसने आरोपी की पत्नी बनकर रहना स्वीकार किया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाया करता था. उसने कहा कि जैसे-तैसे अप्रैल 2021 में वह मौका मिलते ही भाग निकला.
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाना कुनकुरी में केस दर्ज तक जांच की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी सत्यनारायण को आज 16 जुलाई को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.