ETV Bharat / state

जशपुर: लंबित पड़े भुगतान को लेकर मजदूरों ने कलेक्ट्रेट परिसर के सामने दिया धरना - रामानुजनगर वन परीक्षेत्र

वन विभाग में लंबित पड़े भुगतान को लेकर मजदूरों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया. मजदूरों ने वन विभाग से जल्द से जल्द लंबित मजदूरी का भुगतान करने की मांग की है.

workers protested in jashpur
मजदूरों का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 5:52 PM IST

सूरजपुर: सालों से लंबित पड़े मजदूरी भुगतान को लेकर मजदूरों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया. जहां वन विभाग के एसडीओ रेंजर ने 15 दिन के भीतर मजदूरी भुगतान का निराकरण करने का लिखित आश्वासन दिया है. एसडीओ के आश्वासन के बाद मजदूरों ने अपना आंदोलन खत्म किया.

मजदूरों का धरना प्रदर्शन

भाजपा के जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने भी मजदूरों के इस आंदोलन का समर्थन किया. जिला अध्यक्ष भी मजदूरों के साथ सड़क पर बैठ गए और गड़बड़ी करने वाले वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए तत्काल मजदूरी भुगतान करने की मांग की.

2 से 3 महीने का भुगतान बाकी

रामानुजनगर वन परीक्षेत्र के अर्जुनपुर में साल 2016-17 से 2019 के बीच पौधरोपण, गोबर खाद, जैविक खाद, फेंसिंग पोल, तार की बाउंड्री निर्माण और बोल्डर चेक डैम निर्माण जैसे कार्यों में अर्जुनपुर समेत आसपास के करीब डेढ़ सौ से 200 मजदूरों ने काम किया है. लेकिन मजदूरों को अब तक उस काम का भुगतान नहीं किया गया है. मजदूरों का 2 से 3 महीने का भुगतान अब भी बाकी है.

कर्मचारी महासंघ का हल्ला बोल, सीएम और राज्यपाल ने नाम सौंपेंगे ज्ञापन

मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या

मजदूरों ने वन विभाग पर आरोप लगाया है कि वन विभाग की गड़बड़ी से मजदूरों का भुगतान नहीं हो पा रहा है. जिससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. मजदूरों का कहना है कि कोरोना काल में काम के लाले पड़े हैं. मजदूरी पाने में अधिकारियों के पास शिकायत कर थक चुके हैं. लेकिन फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिससे उन्हें मजबूरन मेहनत का पैसा पाने के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा.

वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी

धरना प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए. साथ ही तत्काल मजदूरी दिलाए जाने की मांग की. मजदूरों के आंदोलन को समर्थन दे रहे भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने मजदूरी की बात को प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों के सामने मजबूती से रखा. उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सूरजपुर: सालों से लंबित पड़े मजदूरी भुगतान को लेकर मजदूरों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया. जहां वन विभाग के एसडीओ रेंजर ने 15 दिन के भीतर मजदूरी भुगतान का निराकरण करने का लिखित आश्वासन दिया है. एसडीओ के आश्वासन के बाद मजदूरों ने अपना आंदोलन खत्म किया.

मजदूरों का धरना प्रदर्शन

भाजपा के जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने भी मजदूरों के इस आंदोलन का समर्थन किया. जिला अध्यक्ष भी मजदूरों के साथ सड़क पर बैठ गए और गड़बड़ी करने वाले वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए तत्काल मजदूरी भुगतान करने की मांग की.

2 से 3 महीने का भुगतान बाकी

रामानुजनगर वन परीक्षेत्र के अर्जुनपुर में साल 2016-17 से 2019 के बीच पौधरोपण, गोबर खाद, जैविक खाद, फेंसिंग पोल, तार की बाउंड्री निर्माण और बोल्डर चेक डैम निर्माण जैसे कार्यों में अर्जुनपुर समेत आसपास के करीब डेढ़ सौ से 200 मजदूरों ने काम किया है. लेकिन मजदूरों को अब तक उस काम का भुगतान नहीं किया गया है. मजदूरों का 2 से 3 महीने का भुगतान अब भी बाकी है.

कर्मचारी महासंघ का हल्ला बोल, सीएम और राज्यपाल ने नाम सौंपेंगे ज्ञापन

मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या

मजदूरों ने वन विभाग पर आरोप लगाया है कि वन विभाग की गड़बड़ी से मजदूरों का भुगतान नहीं हो पा रहा है. जिससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. मजदूरों का कहना है कि कोरोना काल में काम के लाले पड़े हैं. मजदूरी पाने में अधिकारियों के पास शिकायत कर थक चुके हैं. लेकिन फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिससे उन्हें मजबूरन मेहनत का पैसा पाने के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा.

वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी

धरना प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए. साथ ही तत्काल मजदूरी दिलाए जाने की मांग की. मजदूरों के आंदोलन को समर्थन दे रहे भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने मजदूरी की बात को प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों के सामने मजबूती से रखा. उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.