जशपुर: जशपुर के पत्थलगांव में हाथी ने उत्पात मचाया. जंगली हाथी ने एक घर की दीवार को गिरा दिया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. इस हमले में परिवार के बाकी सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई. डुमरबहार के बजनियापारा में बीती रात एक जंगली हाथी घुस आया. वन विभाग की टीम गजराज को खदेड़ने में लगी हुई थी. इस दौरान हाथी गांव की ओर चला गया और कच्चे मकानों में तोड़फोड़ करने लगा. इस घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.
घटना से गांव में दहशत: डुमरबहार गांव में हाथी के हमले में महिला की मौत के बाद दहशत का माहौल है. पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव में वन विभाग की टीम मौजूद है. लेकिन फिर हाथियों का खतरा अब भी बरकरार है. सोमवार रात को हाथी के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. उसके बाद से इलाके में लोग डरे हुए हैं. वन विभाग की माने तो हाथी बीते दो दिनों से इलाके में घूम रहा है.
वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट: वन विभाग की टीम ने गांव वालों को अलर्ट कर दिया है. जिस रात हादसा हुआ, उस दौरान भी वन विभाग लोगों को अलर्ट कर रहा था. हाथी को भगाने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन इस दौरान हाथी ने घर में तोड़ फोड़ मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद घर की दीवार गिर गई. इस मलबे में दबने से महिला की मौत हो गई. इस हादसे के बाद महिला के परिजनों को वन विभाग ने तत्काल मुआवजे के तौर पर 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है.