जशपुर : कई बार आम आदमी प्रशासनिक विभाग की कार्यप्रणाली में इस कदर फंस जाता है कि उसे समझ में ही नहीं आता कि वो क्या करें. ऐसा ही एक मामला जशपुर में सामने आया जहां इलाज के लिए ओडिशा ले गई महिला की मौत के बाद परिजन दो राज्यों के बीच में फंस गए. दरअस महिला ने जहर खा लिया था. परिजन उसे इलाज के लिए ओडिशा लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई.
महिला की मौत के बाद परिजन कानूनी प्रक्रिया को लेकर छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच उलझ गए. परिजन रात भर लाश को लेकर बैठे रहे. लेकिन ओडिशा पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि बाद में छत्तीसगढ़ की तुमला थाना की पुलिस ने कानूनी औपचारिकता पूरी कर शव को परिजनों को सौंपा.
महिला ने पिया था कीटनाशक
मामला जिले के फरसाबहार तहसील के ग्राम पंचायत कोरंगामाल का है. गांव की रहवासी लक्ष्मीबाई ने रविवार को कीट नाशक दवा पी लिया था. महिला की हालत बिगड़ते हुए देख कर परिजनों ने उसे इलाज के लिए गाड़ी से ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला चिकित्सालय के लिए रवाना हुए. लेकिन ओडिशा के किंजिरकेला के पास ही लक्ष्मी बाई की हालत खराब हो गई. इसी बीच उसे किंजिरकेला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले कर गए. जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने आत्महत्या का मामला होने के कारण घटना की सूचना उड़ीसा के किंजिरकेला थाने को दी. लेकिन थाना प्रभारी जगन्नाथ आचार्य ने मामला छत्तीसगढ़ का होने के कारण कानूनी कार्रवाई छत्तीसगढ़ तुमला थाना की तरफ से करने को लेकर कार्रवाई नहीं की.
ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों पर कोरबा पुलिस की नजर
ओडिशा में जीरो FIR
आखिकार छत्तीसगढ़ पुलिस को मामले की जानकारी होने पर तुमला थाना प्रभारी जे एक्का ने ओडिशा के किंजिरकेला थाने में जीरो में मामला कायम कर केस डायरी तुमला भेजने का अनुरोध थाना प्रभारी जगन्नाथ आचार्य से किया. जिसके बाद सोमवार को तुमला थाना थाना प्रभारी जे एक्का ने केस दर्जकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों को सौंपा.