ETV Bharat / state

जशपुर: दो राज्यों के कानूनी उलझन में फंसा शव - फरसाबहार तहसील में महिला ने जहर खाया

जशपुर के फरसाबहार तहसील के कोरंगामाल की रहने वाली महिला ने कीटनाशक पी लिया. महिला को इलाज के लिए ओडिशा के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव को लेकर रातभर थाने के बाहर बैठे रहे. हालांकि काफी देर बाद ओडिशा के किंजिरकेला में जीरो में केस दर्ज कर परिजनों को शव सौंपा गया.

woman-dies-during-treatment-in-odisha-after-take-poison-in-jashpur
दो राज्यों के कानूनी उलझन में फंसा शव
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 10:00 AM IST

जशपुर : कई बार आम आदमी प्रशासनिक विभाग की कार्यप्रणाली में इस कदर फंस जाता है कि उसे समझ में ही नहीं आता कि वो क्या करें. ऐसा ही एक मामला जशपुर में सामने आया जहां इलाज के लिए ओडिशा ले गई महिला की मौत के बाद परिजन दो राज्यों के बीच में फंस गए. दरअस महिला ने जहर खा लिया था. परिजन उसे इलाज के लिए ओडिशा लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई.

jashpur-woman-death-in-odisha
महिला की मौत ओडिशा में होने से परिजन परेशान

महिला की मौत के बाद परिजन कानूनी प्रक्रिया को लेकर छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच उलझ गए. परिजन रात भर लाश को लेकर बैठे रहे. लेकिन ओडिशा पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि बाद में छत्तीसगढ़ की तुमला थाना की पुलिस ने कानूनी औपचारिकता पूरी कर शव को परिजनों को सौंपा.

jashpur-woman-death-in-odisha
मृतक महिला के परिजन

महिला ने पिया था कीटनाशक

मामला जिले के फरसाबहार तहसील के ग्राम पंचायत कोरंगामाल का है. गांव की रहवासी लक्ष्मीबाई ने रविवार को कीट नाशक दवा पी लिया था. महिला की हालत बिगड़ते हुए देख कर परिजनों ने उसे इलाज के लिए गाड़ी से ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला चिकित्सालय के लिए रवाना हुए. लेकिन ओडिशा के किंजिरकेला के पास ही लक्ष्मी बाई की हालत खराब हो गई. इसी बीच उसे किंजिरकेला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले कर गए. जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने आत्महत्या का मामला होने के कारण घटना की सूचना उड़ीसा के किंजिरकेला थाने को दी. लेकिन थाना प्रभारी जगन्नाथ आचार्य ने मामला छत्तीसगढ़ का होने के कारण कानूनी कार्रवाई छत्तीसगढ़ तुमला थाना की तरफ से करने को लेकर कार्रवाई नहीं की.

woman-dies-during-treatment-in-odisha-after-take-poison-in-jashpur
किंजिरकेला थाना पुलिस

ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों पर कोरबा पुलिस की नजर

ओडिशा में जीरो FIR

आखिकार छत्तीसगढ़ पुलिस को मामले की जानकारी होने पर तुमला थाना प्रभारी जे एक्का ने ओडिशा के किंजिरकेला थाने में जीरो में मामला कायम कर केस डायरी तुमला भेजने का अनुरोध थाना प्रभारी जगन्नाथ आचार्य से किया. जिसके बाद सोमवार को तुमला थाना थाना प्रभारी जे एक्का ने केस दर्जकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों को सौंपा.

जशपुर : कई बार आम आदमी प्रशासनिक विभाग की कार्यप्रणाली में इस कदर फंस जाता है कि उसे समझ में ही नहीं आता कि वो क्या करें. ऐसा ही एक मामला जशपुर में सामने आया जहां इलाज के लिए ओडिशा ले गई महिला की मौत के बाद परिजन दो राज्यों के बीच में फंस गए. दरअस महिला ने जहर खा लिया था. परिजन उसे इलाज के लिए ओडिशा लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई.

jashpur-woman-death-in-odisha
महिला की मौत ओडिशा में होने से परिजन परेशान

महिला की मौत के बाद परिजन कानूनी प्रक्रिया को लेकर छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच उलझ गए. परिजन रात भर लाश को लेकर बैठे रहे. लेकिन ओडिशा पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि बाद में छत्तीसगढ़ की तुमला थाना की पुलिस ने कानूनी औपचारिकता पूरी कर शव को परिजनों को सौंपा.

jashpur-woman-death-in-odisha
मृतक महिला के परिजन

महिला ने पिया था कीटनाशक

मामला जिले के फरसाबहार तहसील के ग्राम पंचायत कोरंगामाल का है. गांव की रहवासी लक्ष्मीबाई ने रविवार को कीट नाशक दवा पी लिया था. महिला की हालत बिगड़ते हुए देख कर परिजनों ने उसे इलाज के लिए गाड़ी से ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला चिकित्सालय के लिए रवाना हुए. लेकिन ओडिशा के किंजिरकेला के पास ही लक्ष्मी बाई की हालत खराब हो गई. इसी बीच उसे किंजिरकेला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले कर गए. जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने आत्महत्या का मामला होने के कारण घटना की सूचना उड़ीसा के किंजिरकेला थाने को दी. लेकिन थाना प्रभारी जगन्नाथ आचार्य ने मामला छत्तीसगढ़ का होने के कारण कानूनी कार्रवाई छत्तीसगढ़ तुमला थाना की तरफ से करने को लेकर कार्रवाई नहीं की.

woman-dies-during-treatment-in-odisha-after-take-poison-in-jashpur
किंजिरकेला थाना पुलिस

ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों पर कोरबा पुलिस की नजर

ओडिशा में जीरो FIR

आखिकार छत्तीसगढ़ पुलिस को मामले की जानकारी होने पर तुमला थाना प्रभारी जे एक्का ने ओडिशा के किंजिरकेला थाने में जीरो में मामला कायम कर केस डायरी तुमला भेजने का अनुरोध थाना प्रभारी जगन्नाथ आचार्य से किया. जिसके बाद सोमवार को तुमला थाना थाना प्रभारी जे एक्का ने केस दर्जकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों को सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.