जशपुरः शहर के सिटी बस टर्मिनल का निजी इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है. सिटी बस टर्मिनल को विवाह घर में तब्दील कर दिया गया. मामले में संबंधित संचालक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा.
बुधवार को सिटी बस टर्मिनल बिना प्रशासन की जानकारी के शादी के घर में तब्दील हो गया. इस टर्मिनल में शादी कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति किसने दी, यह नगर पालिका के किसी भी अधिकारी को पता नहीं है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह से ही यहां शादी की तैयारियां चल रही थी. इसके बावजूद अधिकारी मामले की खबर न होने की बात कह रहे हैं.
भेजा जाएगा नोटिस
नगर पालिका सीएमओ बसंत बुनकर ने बताया की उन्हें सिटी बस टर्मिनल में विवाह समारोह आयोजित किए जाने की जानकारी नहीं है. इस मामले में संबंधित संचालक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा. यह टर्मिनल सीधे नगर पालिका के अधीन नहीं आता है. सरगुजा शहरी यातायात सोसाइटी के माध्यम से इसका संचालन किया जाता है.