ETV Bharat / state

मतदाताओं के लिए जश्न-ए-जशपुर का आयोजन, फर्स्ट टाइम वोटर्स में दिखा उत्साह - मशाल रैली

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत जश्न-ए-जशपुर सेलिब्रेटी डेमोक्रेसी कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई.

मशाल रैली
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 9:07 AM IST

Updated : Apr 12, 2019, 12:42 PM IST

जशपुर: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत जश्न-ए-जशपुर सेलिब्रेटी डेमोक्रेसी कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से एक विशाल मशाल रैली भी निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में शहर के लोग और शासकीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए.

मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशाल मशाल रैली निकाली गई. रैली में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ राजेंद्र कटारा, वन मंडल अधिकारी कृष्ण जाधव समेत सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और सीआरपीएफ के जवानों के साथ भारी संख्या में छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया. रैली में शहर के सैंकड़ों फर्स्ट टाइम वोटर्स भी मौजूद रहे. फर्स्ट टाइम वोटर्स में लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा देखी गई. जो मतदान के लिए उत्सुक भी दिखीं.

निर्भीक होकर मतदान की अपील
रैली शहर के जय स्तंभ चौक से शुरू होकर बालाजी मंदिर, महाराजा चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंची. मशाल रैली में शामिल लगभग 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित सभी लोगों को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की बात कही.

मतदान के लिए किया गया जागरूक
कलेक्टर निलेश कुमार ने कहा कि, जिले में जश्न-ए-जशपुर कार्यक्रम के तहत स्वीप की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है. इसका उद्देश्य है, लोगों को वोटिंग के प्रति प्रेरित करना और बिना किसी डर और लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करना. उन्होंने कहा कि, मतदान में हम सबकी भागीदारी जरूरी है. कलेक्टर ने लोगों से खुद मतदान करने और इसके लिए अपने परिवार और आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि, बेहतर सरकार के लिए हमें मतदान करना चाहिए ये हमारा कर्तव्य है.

वीडियो

जशपुर: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत जश्न-ए-जशपुर सेलिब्रेटी डेमोक्रेसी कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से एक विशाल मशाल रैली भी निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में शहर के लोग और शासकीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए.

मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशाल मशाल रैली निकाली गई. रैली में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ राजेंद्र कटारा, वन मंडल अधिकारी कृष्ण जाधव समेत सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और सीआरपीएफ के जवानों के साथ भारी संख्या में छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया. रैली में शहर के सैंकड़ों फर्स्ट टाइम वोटर्स भी मौजूद रहे. फर्स्ट टाइम वोटर्स में लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा देखी गई. जो मतदान के लिए उत्सुक भी दिखीं.

निर्भीक होकर मतदान की अपील
रैली शहर के जय स्तंभ चौक से शुरू होकर बालाजी मंदिर, महाराजा चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंची. मशाल रैली में शामिल लगभग 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित सभी लोगों को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की बात कही.

मतदान के लिए किया गया जागरूक
कलेक्टर निलेश कुमार ने कहा कि, जिले में जश्न-ए-जशपुर कार्यक्रम के तहत स्वीप की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है. इसका उद्देश्य है, लोगों को वोटिंग के प्रति प्रेरित करना और बिना किसी डर और लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करना. उन्होंने कहा कि, मतदान में हम सबकी भागीदारी जरूरी है. कलेक्टर ने लोगों से खुद मतदान करने और इसके लिए अपने परिवार और आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि, बेहतर सरकार के लिए हमें मतदान करना चाहिए ये हमारा कर्तव्य है.

Intro:जशपुर लोक सभा निर्वाचन 2019 में शतप्रतिशत मतदान करवाने ओर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जश्न ए जशपुर सेलिब्रेटी डेमोक्रेसी कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से मशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में आम नागरिक संहिता अधिकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

जिला मुख्यालय में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता के लिए मशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की अगुवाई में जिला पंचायत सीईओ राजेंद्र कटारा वन मंडल अधिकारी कृष्ण जाधव में विशाल मशाल रैली का आयोजन किया गया मशाल रैली में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख एवं शिक्षक गण स्वयंसेवी समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं सीआरपीएफ के जवान महाविद्यालय के छात्र पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के विद्यार्थी खेल एवं युवा संगठनों के पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिकों ने रूप से रैली में हिस्सा लिया

शहर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक से प्रारंभ होकर रैली बालाजी मंदिर महाराजा चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंची इस दौरान मशाल रैली में शामिल लगभग 2 हजार से अधिक जन सामान्य को मतदाता का संदेश देने के लिए लगाए गए प्रेरक नारों जैसे वोट देने जाना है अपना फर्ज निभाना है सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो 23 अप्रैल की भोर चलो मतदान केंद्र की ओर 23 अप्रैल की बिहान करेंगे मतदान घर घर संदेश पहुंचाना है वोट देने जाना है शत प्रतिशत मतदान बनेगा जशपुर का अभिमान जैसे प्रेरक नारों से शहर की पूरी फिजा गुंजायमान हो उठी,

मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य निकाली गई मसाज क्रीम बस स्टैंड पहुंची वहां पर बड़ी संख्या में मौजूद दुकानदार एमएलए खोमचे संचालकों कारोबारी एवं यात्री गणों की इसमें शामिल हुए कलेक्टर एव निर्वाचन अधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने इस अवसर पर लोगों से बिना किसी दर्द है एवं प्रलोभन के के मतदान करने की शपथ दिलाई।

कलेक्टर निलेश कुमार ने कहा कि ज़िले में जश्न ए जशपुर कार्यक्रम कार्यक्रम के तहत स्वीप की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जिसका उद्देश्य है कि लोगों को वोटिंग के प्रति प्रेरित करना और बिना किसी डर भाई ला लचके अपने मताधिकार का प्रयोग करना, इसी तारतम्य में आज मशाल रैली का आयोजन किया गया था, स्वीप की जितने भी गतिविधियां हैं उन्हें देश के महापर्व के तौर पर बनाया जा रहा है उन्होंने जिले के सभी नागरिकों को निवेदन किया कि 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन वह अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें उन्होंने कहा कि इस मशाल रैली में शहर के आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसके साथ ही शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारियों सहित जो फर्स्ट टाइम वोटर है उन्होंने हिस्सा लिया जिसमें लड़कियां की संख्या अधिक थी।

बाइट निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर कलेक्टर जशपुर


Body:मशाल रैली


Conclusion:
Last Updated : Apr 12, 2019, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.