जशपुर: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत जश्न-ए-जशपुर सेलिब्रेटी डेमोक्रेसी कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से एक विशाल मशाल रैली भी निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में शहर के लोग और शासकीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए.
मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशाल मशाल रैली निकाली गई. रैली में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ राजेंद्र कटारा, वन मंडल अधिकारी कृष्ण जाधव समेत सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और सीआरपीएफ के जवानों के साथ भारी संख्या में छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया. रैली में शहर के सैंकड़ों फर्स्ट टाइम वोटर्स भी मौजूद रहे. फर्स्ट टाइम वोटर्स में लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा देखी गई. जो मतदान के लिए उत्सुक भी दिखीं.
निर्भीक होकर मतदान की अपील
रैली शहर के जय स्तंभ चौक से शुरू होकर बालाजी मंदिर, महाराजा चौक होते हुए बस स्टैंड पहुंची. मशाल रैली में शामिल लगभग 2 हजार से ज्यादा लोगों ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित सभी लोगों को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की बात कही.
मतदान के लिए किया गया जागरूक
कलेक्टर निलेश कुमार ने कहा कि, जिले में जश्न-ए-जशपुर कार्यक्रम के तहत स्वीप की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है. इसका उद्देश्य है, लोगों को वोटिंग के प्रति प्रेरित करना और बिना किसी डर और लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करना. उन्होंने कहा कि, मतदान में हम सबकी भागीदारी जरूरी है. कलेक्टर ने लोगों से खुद मतदान करने और इसके लिए अपने परिवार और आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि, बेहतर सरकार के लिए हमें मतदान करना चाहिए ये हमारा कर्तव्य है.