जशपुर: कोरोना संकट के दौरान किए गए लॉकडाउन में फंसे लोगों को राहत देने के लिए पत्थलगांव के लुड़ेग में राहत शिविर बनाया गया है, लेकिन अब राहत शिविर का विरोध होना शुरु हो गया है. स्थानीय लोगों ने इसे हटाये जाने की मांग करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि राजनांदगांव से आए मजदूरों को यहां से हटाया जाए.
दअरसल, जिले के पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम लुड़ेग मे राजनांदगांव से 34 मजदूरों को रखा गया है, जिसमें से बुधवार को रैपिड टेस्ट के दौरान एक मजदूर कोरोना संदिग्ध पाए जाने की खबर से इलाके में हड़कंप मचा हुआ था. रायपुर एम्स में सैंंपल जांच के दौरान रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस तो ली, लेकिन इसके बाद ग्रामीणों में गुस्सा नजर आ रहा है.
आंदोलन करने की चेतावनी
ग्रामीणों का कहना है कि, राजनांदगांव से लाए गए मजदूरों को जल्द से जल्द शिविर को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि शिविर को यहां से जल्द से जल्द हटा दिया जाए. इसके वजह से पूरे गांव के लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों ने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.