जशपुर: आपने अब तक पुलिस को कानून का पालन कराने के लिए सख्ती बरतते ही देखा होगा. लेकिन जशपुर में एक ट्रैफिक विभाग के पुलिसकर्मी एक अनोखा काम कर हे हैं. वह डांस के जरिए लोगों को यातायात नियम समझा रहे हैं. पुलिसकर्मी यातायात का पालन कराने के लिए अपनी सख्ती के साथ-साथ लोगों को अपने डांस के माध्यम से रोककर उन्हें ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. यह वीडियो है जशपुर के महाराजा चौक ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ पदमन बरेठ का....
यह भी पढ़ें: Bamboo items Demand decreased in Raipur: शादी सीजन में बांस से बनी वस्तुओं की डिमांड हुई कम
जशपुर में ट्रैफिक व्यवस्था की शुरुआत
हाल ही में जशपुर में ट्रैफिक व्यवस्था की शुरुआत की गई है. अब तक वाहन चालक शहर में कानून को ठेंगा दिखाते हुए बेधड़क वाहनों की आवाजाही कर लेते थे. लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस ने इस पर शिकंजा कसा है. वहीं दूसरी तरफ पदमन बरेठ का डांस कर लोगों को ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए जागरूक करने का यह अनोखा अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. नतीजा यह है कि शहर में अब यातायात व्यवस्था में पहले से सुधार हुआ है. यह तरीका पदमन ने क्यों अपनाया और उनके दिमाग में डांस करना ही क्यों आया, आइये जानते हैं उन्हीं की जुबानी...
ट्रैफिक पुलिस पदमन बरेठ का अनूठा डांस
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले यातायात व्यवस्था शुरू करने के लिए शहरों के चौक-चौराहे पर रेड लाइट लगाई गई. अब शहरवासी यातायात नियमों का पालन करते नजर आ रहे हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिस पदमन बरेठ का अनूठा डांस देखकर लोग ट्रैफिक नियम पालन करने पर बरबस मजबूर हो जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि इंदौर के ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करके ड्यूटी करने वाले रंजीत सिंह से प्रभावित होकर पदमन ने भी ऐसा किया है...
एसपी की तारीफ
इस डांस वीडियो के वायरल होने पर जशपुर के एसपी का कहना है कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से नए प्रयोग किये जा रहे हैं. यातायात में तैनात पुलिस पदमन बरेठ के काम करने के इस तरीके से वे काफी खुश हैं. उनका कहना है कि ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस लगातार जनजागरूकता अभियान चला रही है. यह अनोखा डांस भी उसी अभियान का एक हिस्सा है...
बहरहाल यह देखना होगा कि वाकई जशपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधर जाएगी या फिर पदमन बरेठ का यह प्रयास विफल हो जाएगा. यह भी देखना होगा कि पदमन के इस डांस वीडियो का लोंगों पर असर कब तक रहता है. हालांकि जशपुर की यातायात व्यवस्था में जानकारों के मुताबिक पहले से सुधार जरूर हुआ है.