ETV Bharat / state

jashpur: धर्मांतरण के शक में चंगाई सभा को लेकर हंगामा, हिरासत में आरोपी - धर्मांतरण के शक

जशपुर के लोधमा गांव में गुरुवार रात जमकर बवाल हुआ. गांव में धर्मांतरण के शक में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को घेर लिया. घटना की सूचना पर कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर कहीं माहौल शांत हुआ. पूरा मामला चंगाई सभा से जुड़ा बताया जा रहा है. suspicion of conversion

Uproar over healing meeting in jashpur
चंगाई सभा को लेकर जशपुर में हंगामा
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 7:45 PM IST

जशपुर: जशपुर के कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोधमा के एक घर में चंगाई सभा चल रही थी. इस बात की सूचना जब स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण भड़क गए. भारी संख्या में वहां पहुंच गए और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. गांव वालों ने चंगाई सभा में धर्मांतरण का आरोप लगाया.



धर्मांतरण के आरोप पर बवाल: ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि " चंगाई सभा के आड़ में एक परिवार को धर्मांतरित करने का काम किया जा रहा था. जबकि चंगाई करा रहे व्यक्ति के साथियों का कहना है कि, घरवालों ने ही उन्हें चंगाई के लिए आमंत्रित किया था. यहां केवल प्रार्थना की जा रही थी. धर्मांतरण जैसी बात से इसका कोई लेना देना नहीं है. लेकिन ग्रामीण उनकी किसी भी दलील से सहमत नहीं हुए और उन्होंने कुनकुरी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया."



पुलीस ने दी ये दलील : मामले में कुनकुरी थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि "ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर हम वह पहुंच गए. फिर चंगाई संभा करा रहे व्यक्ति को थाने लाया गया है. व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

यह भी पढ़ें: मतातंरण के विरोध में जनजातीय सुरक्षा मंच ने जशपुर में निकाली रैली

कुनकुरी एसडीओपी संदीप मित्तल ने बताया कि "गांव में कुछ लोगों ने बच्चे की तबीयत ठीक नहीं होने पर ईसाई धर्म के लोगों से प्रार्थना करने की बात कही. इसके लिए प्रकाश गुर्जर को बुलाया गया था. जिसकी सूचना गांव वालों को लगी और गांव वालों ने इसका विरोध किया. बाद में पुलिस वहां पहुंची और मामले में आरोपी प्रकाश कुजूर को संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है" चंगाई सभा उस मीटिंग को कहते हैं जिसमें ईसाई धर्म के लोग प्रार्थना करते हैं.

जशपुर: जशपुर के कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोधमा के एक घर में चंगाई सभा चल रही थी. इस बात की सूचना जब स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण भड़क गए. भारी संख्या में वहां पहुंच गए और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. गांव वालों ने चंगाई सभा में धर्मांतरण का आरोप लगाया.



धर्मांतरण के आरोप पर बवाल: ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि " चंगाई सभा के आड़ में एक परिवार को धर्मांतरित करने का काम किया जा रहा था. जबकि चंगाई करा रहे व्यक्ति के साथियों का कहना है कि, घरवालों ने ही उन्हें चंगाई के लिए आमंत्रित किया था. यहां केवल प्रार्थना की जा रही थी. धर्मांतरण जैसी बात से इसका कोई लेना देना नहीं है. लेकिन ग्रामीण उनकी किसी भी दलील से सहमत नहीं हुए और उन्होंने कुनकुरी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया."



पुलीस ने दी ये दलील : मामले में कुनकुरी थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि "ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर हम वह पहुंच गए. फिर चंगाई संभा करा रहे व्यक्ति को थाने लाया गया है. व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

यह भी पढ़ें: मतातंरण के विरोध में जनजातीय सुरक्षा मंच ने जशपुर में निकाली रैली

कुनकुरी एसडीओपी संदीप मित्तल ने बताया कि "गांव में कुछ लोगों ने बच्चे की तबीयत ठीक नहीं होने पर ईसाई धर्म के लोगों से प्रार्थना करने की बात कही. इसके लिए प्रकाश गुर्जर को बुलाया गया था. जिसकी सूचना गांव वालों को लगी और गांव वालों ने इसका विरोध किया. बाद में पुलिस वहां पहुंची और मामले में आरोपी प्रकाश कुजूर को संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है" चंगाई सभा उस मीटिंग को कहते हैं जिसमें ईसाई धर्म के लोग प्रार्थना करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.